cropped-mp-samwad-1.png

मुडरा एकीकृत माध्यमिक शाला में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, शिक्षक दिवस की शुरुआत हुई कविता के साथ।

17

Teacher’s Day was celebrated with great pomp in Mudra Integrated Secondary School

Teacher's Day was celebrated with great pomp in Mudra Integrated Secondary School

Teacher's Day was celebrated with great pomp in Mudra Integrated Secondary School

Teacher’s Day was celebrated with great pomp in Mudra Integrated Secondary School, Teacher’s Day started with a poem.

गंजबासौदा ! जनपद शिक्षा केंद्र गंजबासौदा की ग्राम मूडरा एकीकृत माध्यमिक शाला में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म के शुभ अवसर पर पूरे देश के अंदर शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है उसी कड़ी में आज यहां पर शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने गुरुजनों का उपहार देकर सम्मान किया और मिठाई खिलाई वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों के द्वारा डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जीवन चरित्र पर भी व्याख्यान दिया गया । उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर अपना जीवन किस प्रकार बदला जा सकता है और गुरु का क्या महत्व है विद्यार्थी के जीवन में उसके बारे में बताया गया । इस अवसर पर अतिथि सीताराम कुशवाहा ग्यारसपुर पत्रकार के द्वारा शिक्षा जगत की वर्तमान दशा के बारे में अपनी कविता के माध्यम से सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कविता सुनाई गई । इस कविता के माध्यम से वर्तमान में शिक्षा जगत के सभी गुरुजनों की वर्तमान दशा से कटाक्ष किया, शासन प्रशासन के आदेशों, मीटिंग, ट्रेनिंग पर किस तरह सिक्षक आज खप रहा है इसका कविता के माध्यम से मार्मिक चित्रण किया गया, कविता के माध्यम से श्री सीताराम कुशवाहा ने अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया की शिक्षको को केवल शिक्षा के लिए होना चाहिए, इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी श्री मति गीता विश्वकर्मा, शिक्षिका राधा तिवारी, शिक्षक जितेंद्र सिंह एवं शिक्षिका हेमलता उपस्थित रहे।

17 thoughts on “मुडरा एकीकृत माध्यमिक शाला में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, शिक्षक दिवस की शुरुआत हुई कविता के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.