टीबी टीकाकरण की सुस्त रफ्तार, सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग.
TB vaccination efforts underway in Sehore, reflecting the health department’s challenge in reaching its ambitious 5 lakh target.
Sehore: TB टीकाकरण अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन लगाते हुए।
Slow Pace of TB Vaccination Puts Health Department Under Question.
Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.
सीहोर का टीबी टीकाकरण अभियान लक्ष्य से कोसों दूर, मात्र 10% सफलता। प्रचार की कमी, अफवाहों और जागरूकता के अभाव ने अभियान की रफ्तार धीमी की। स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल, टीबी मुक्त जिले का सपना अधूरा।
Sehore’s TB vaccination campaign falters, achieving only 10% of its 5 lakh target. Lack of awareness, poor publicity, and public hesitation due to vaccine fears hindered the drive. With adults at high risk left unvaccinated, health officials are under scrutiny, raising concerns over TB elimination goals.
MP सीहोर। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए वयस्क टीकाकरण अभियान को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन अब तक मात्र 50 हजार लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई है। यानी कुल लक्ष्य का सिर्फ़ 10% ही पूरा हो सका है। फिलहाल यह अभियान रोक दिया गया है।
? प्रचार की कमी, लोगों की बेरुखी
अभियान के प्रचार-प्रसार में गंभीर लापरवाही रही। कई लोगों ने बताया कि उन्हें वैक्सीन की कोई जानकारी तक नहीं दी गई। आंगनवाड़ी और हेल्थ वर्करों की ओर से सूचनाएँ समय पर नहीं दी गईं, जिससे आमजन अनभिज्ञ रहे।
? चिन्हित छह श्रेणियों को लगनी थी वैक्सीन
18 वर्ष से अधिक आयु के चिन्हित लोगों को यह टीका लगाया जाना था, जिनमें टीबी मरीज, उनके संपर्क में रहने वाले, 60+ उम्र वाले, कुपोषित, धूम्रपान करने वाले और मधुमेह पीड़ित शामिल थे।
? अफवाहें बनी रुकावट
कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट की अफवाहों ने भी लोगों को डरा दिया। खुद स्वास्थ्यकर्मियों व अधिकारियों ने भी वैक्सीनेशन से दूरी बनाई, जिससे आमजन का भरोसा कमजोर हुआ।
? ‘100 दिन में टीबी मुक्त सीहोर’ योजना भी सवालों में
टीकाकरण अभियान की असफलता ने ‘100 दिन में टीबी मुक्त सीहोर’ अभियान की साख को भी झटका दिया है। विभाग का दावा है कि अब तक 2 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग और एक्सरे जांच की गई है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे अलग नजर आती है।
? अधिकारी बोले – प्रचार कम हुआ
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मेहरवान सिंह ने बताया कि अभियान फिलहाल बंद है और प्रचार-प्रसार में कमी के कारण परिणाम आशानुरूप नहीं आए। वहीं, टीबी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जागेश्वर कोरी ने इस विषय पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।