शिक्षा का मंदिर पानी में डूबा, गंज बासौदा के सुनेटी से सिस्टम की पोल खोल.
Temple of Education Submerged in Water, System’s Failures Exposed from Suneti in Ganj Basoda.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
In Suneti village of Ganj Basoda, a school has turned into a waterlogged pond due to poor drainage. Students are forced to wade through muddy water daily to attend classes. The situation exposes the negligence of local authorities and highlights the ground reality behind tall claims of rural development.
MP संवाद, विदिशा, गंजबासौदा। शिक्षा का मंदिर इस वक्त तालाब में तब्दील हो चुका है — ये दृश्य कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि विदिशा जिले के गंजबासौदा विकासखंड के ग्राम सुनेटी का जमीनी सच है। यहां स्थित एकीकृत माध्यमिक शाला (संकुल त्यौदा के अंतर्गत) पूरी तरह पानी से घिरी हुई है।
बारिश के बाद स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। कई बच्चे नंगे पैर, बैग सिर पर रखकर स्कूल आते हैं, तो कई बार उन्हें लौटना भी पड़ता है। हालात इतने गंभीर हैं कि स्कूल का परिसर एक अस्थायी तालाब में बदल गया है।
? पढ़ाई के लिए जोखिम उठाते बच्चे, प्रशासन मौन
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या हर मानसून में दोहराई जाती है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। स्कूल के चारों ओर निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी जम जाता है।
ना तो पंचायत की पहल दिखती है, ना शिक्षा विभाग की चिंता। सवाल उठता है कि क्या विकास सिर्फ आंकड़ों तक सीमित रह गया है?

