प्रशासन की सख्ती: नरवाई जलाने पर 16 किसानों पर FIR.
Strict FIR action in Raisen against 16 farmers for violating stubble burning regulations to prevent fire hazards.
Raisen administration files FIR against 16 farmers over stubble burning amid rising fire incidents.
Administrative Crackdown: FIR Registered Against 16 Farmers for Stubble Burning.
Special Correspondent, Raisen, MP Samwad.
रायसेन में प्रशासन का एक्शन, नरवाई जलाने पर 16 किसानों पर FIR दर्ज, आगजनी की घटनाएं रोकने की सख्त पहल।
SIXTEEN FARMERS FACE FIR IN RAISEN AS ADMINISTRATION CRACKS DOWN ON ILLEGAL STUBBLE BURNING TO CURB FIRE HAZARDS.
MP संवाद, रायसेन ज़िले में लगातार बढ़ रही नरवाई जलाने की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर औबेदुल्लागंज तहसील के तीन गांवों के 16 किसानों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।
इन किसानों पर शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए नरवाई जलाने का आरोप है। कलेक्टर ने न सिर्फ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए, बल्कि प्रत्येक किसान पर ₹2,500 का जुर्माना भी लगाया है। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार नीलेश सरवटे द्वारा की गई, जिन्होंने सभी आरोपित किसानों को तीन दिन के भीतर जुर्माना जमा करने का आदेश दिया है। समयसीमा में जुर्माना नहीं भरने पर और भी कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नरवाई से होने वाली आगजनी की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बीते शुक्रवार को औबेदुल्लागंज क्षेत्र में नरवाई में भयंकर आग लग गई थी, जिसे बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने कहा कि पूर्व में ही किसानों को चेतावनी दी गई थी कि आदेशों की अवहेलना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।