यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर नहीं हो रहे मजबूत प्रयास ई रिक्शा की धमा चौकड़ी से व्यवस्था पटरी से उतरी
Strong efforts are not being made to improve the traffic system. The system was derailed due to the accident of the e-rickshaw.
Strong efforts are not being made to improve the traffic system. The system was derailed due to the accident of the e-rickshaw.
Strong efforts are not being made to improve the traffic system. The system was derailed due to the accident of the e-rickshaw.
कटनी। छोटा शहर तंग गलियां ऊपर से ई रिक्शा की धमा चौकड़ी के चलते शहर की यातायात व्यवस्था में ग्रहण सा लग रहा है व्यवस्था सुधारने को लेकर रस्म अदयादी की जा रही है लेकिन नतीजा कुछ दिख नहीं रहा हैं
यातायात एवं नगर निगम की दिखावे की कार्यवाही
नगर निगम यातायात विभाग के द्वारा हल्की-फुल्की कार्यवाही को लेकर वकायदा फोटो सेशन किया जाता है स्टेशन घंटाघर गांधी द्वार सुभाष चौक चांडक चौक अन्य जगहों पर ई रिक्शा वाले मनमानी करते हैं सवारी बैठे हैं और चढ़ाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है झंडा बाजार घंटाघर मार्ग में तो बाकायदा ऑटो वाले खड़े रहते हैं और पल-पल जाम लगता है इसी तरह गांधी द्वारा के पास ऑटो खड़े रहते हैं और सुरक्षा कर्मी देखते रहते हैं लेकिन कार्यवाही करने से परहेज करते हैं
कई बार बनी रूट डायवर्ट की व्यवस्था
ई-रिक्शा को लेकर आरटीओ के द्वारा रूट डायवर्ट को लेकर चर्चा हुई मीटिंग भी हुई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला जिससे ई रिक्शा वालों की मनमानी बढ़ती जा रही है ऐसे में नागरिक बताते हैं कि ई-रिक्शा का नया रजिस्ट्रेशन होना ही नहीं चाहिए ताकि कुछ लगाम लग सके
जनप्रतिनिधि भी नहीं लेते रुचि
शहर की व्यवस्था को लेकर समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कोई रुचि नहीं ली जा रही है जिस व्यवस्था निरंतर बिगड़ती जा रही है हालांकि समय-समय पर नगर निगम एवं यातायात विभाग के द्वारा हल्की-फुल्की कार्यवाही की जाती है जो दिखावे की होती है कई बार चौराहों में सुरक्षा कर्मी भी नदारत रहते हैं जिससे और मनमर्जी बढ़ जाती है अब देखना यह होगा कि इस व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जाता है
इनका कहना है
शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं और ई-रिक्शा को लेकर नए रजिस्ट्रेशन नहीं होने चाहिए ताकि व्यवस्था बनी रहे और कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी गौरव पांडे यातायात प्रभारी