कमजोर परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों पर आयुक्त की सख्त कार्रवाई.


Virendra Singh Rawat, the Commissioner of Sagar Division, Madhya Pradesh, leading discussions in an official meeting
Damoh: Strict Action by Commissioner Against Principals with Poor Exam Results.
Special Correspondent, Damoh, MP Samwad
सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने दमोह जिले के उन 9 विद्यालयों के प्राचार्यों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी रूप से रोकने का आदेश दिया है, जिनके माध्यमिक शिक्षा मंडल 2023-24 के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 30% से कम रहे। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर की गई।
डॉ. रावत ने बताया कि परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए विशेष प्रयासों के निर्देश पहले ही दिए गए थे। हालांकि, शासकीय विद्यालयों जैसे बटियागढ़, हिण्डोरिया, अभाना, जबेरा, इमलियाघाट, उमरी, हिनौताकला, मडियादौ और तेजगढ़ के परिणाम उम्मीदों से काफी कम रहे। इन विद्यालयों का प्रदर्शन 9% से 30% के बीच रहा।
संभाग आयुक्त ने कहा कि आगामी सत्र 2024-25 में परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए रेमेडियल कक्षाओं का आयोजन और छात्रों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे अपने जिलों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करें।
साथ ही, सभी प्राचार्यों को पाठ्यक्रम समय पर पूरा करने और छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने के उपाय अपनाने की सलाह दी गई। संभाग के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे विद्यालयों का सघन निरीक्षण करें और शिक्षण गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
यह कार्रवाई शिक्षा क्षेत्र में सुधार और विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के उद्देश्य से की गई है।