Stop seven child marriages before they happen
विदिशा । अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए मध्य प्रदेश के विदिशा में गैर सरकारी संगठन विदिशा सोषल वेलफेअर जमीनी स्तर पर जोरो-शोरू से कार्य कर रहा है आज ग्राम ग्यारसपुर बस स्टैंड मुहल्ला में बाल विवाह के पक्का होने की सूचना प्राप्त हुई तत्पष्चात विदिशा सोषल वेलफेअर आर्गनाईजेशन के जिला प्रभारी ने संबधित सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर बालिका के घर गए एवं बालिका के परिजनों से अंडरटेकिंग भरवाई गई और बालिका के परिवार को बाल विवाह ना करने की समझायश दी बाल- विवाह की रोकथाम के लिए मौके पर पहुंचे दल में आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमति बेनी भाई अहिरवार , रजनी कुशवाहा विदिषा सोषल वेलफेअर आर्गनाईजेषन जिला प्रभारी -शुभम गुप्ता काउंसलर दीपा शर्मा ने बाल विवाह रोकने में भूमिका निभाई गई है।