cropped-mp-samwad-1.png

स्लिमनाबाद पुलिस ने गांव में लगाई जन चौपाल, साइबर, यातायात, नशा, अपराध से ग्रामीणों को जानकारी.

0

police organised a public meeting in the village to provide information to the villagers about cyber, traffic, drugs and crime.

MP Police; District Administration; Katni; Madhya Pradesh;

police organised a public meeting in the village to provide information to the villagers about cyber, traffic, drugs and crime.

Sleemanabad police organised a public meeting in the village to provide information to the villagers about cyber, traffic, drugs and crime.

Special Correspondent Katni MP Samwad 

कटनी। पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में स्कीमनाबाद पुलिस ने आज एक बार फिर ग्राम भुला चपोहला में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशा मुक्त समाज बनाने, यातायात सुरक्षा एवं साइबर अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा लोगों में साइबर अपराध, नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, स्लिमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में आज थाना क्षेत्र के ग्राम भुला चपोहला में जन चौपाल लगाई गई। इस दौरान ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं यातायात सुरक्षा के संबंध में जागरुक करते हुए साइबर अपराध से सतर्क रहने की समझाइस दी गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को नियमों के विषय में जानकारी देते हुए कहा गया कि किसी भी संदेश जनक स्थिति के सामने आने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर या फिर संबंधित थाने में सूचना अवश्य दें। घबराहट या जल्दबाजी में कोई ऐसा कदम ना उठाएं जिससे आपको किसी तरह का नुकसान हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.