cropped-mp-samwad-1.png

गुरु या गुनहगार? किताबें बेचते पकड़े गए सीएम राइज स्कूल के शिक्षक.

0
mpsamwad.com Sidhi Book Scam

Guru or Culprit? CM Rise School Teacher Caught Selling Government Books.

Special Correspondent, Sidhi, MP Samwad.

In Sidhi district’s CM Rise School, hundreds of government books meant for students were shockingly found being sold as scrap. A teacher, Krishna Chandra Mishra, was caught selling them for ₹10 per kg. Locals intervened, captured videos, and filed a complaint. Departmental investigation has been initiated.

MP संवाद, सीधी जिले के सिमरिया स्थित सीएम राइज स्कूल में छात्रों को वितरित की जाने वाली सरकारी किताबें सैकड़ों की संख्या में कबाड़ में बिकती पाई गईं।
इस शर्मनाक कृत्य को स्कूल के शिक्षक कृष्ण चंद्र मिश्रा ने अंजाम दिया, जिसने सरकार की शिक्षा योजनाओं पर पानी फेर दिया।

घटना तब सामने आई जब स्थानीय ग्रामीणों ने एक ऑटो को रोका, जिसमें बोरी में भरकर किताबें ले जाई जा रही थीं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये किताबें सरकारी स्कूल की थीं, जिन्हें शिक्षक मिश्रा ने कबाड़ी कालू बंसल को ₹10 प्रति किलो की दर से रद्दी बताकर बेच दिया। ग्रामीणों के विरोध के बाद किताबों से भरा ऑटो सेमरिया थाने ले जाया गया। मौके पर बने वीडियो में किताबों की हालत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

मोबाइल छीनते नजर आए शिक्षक

घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक कृष्ण चंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और वीडियो बना रहे लोगों से मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जो स्वयं ग्रामीणों द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिक्षा विभाग इस शिक्षक पर क्या कार्रवाई करता है। फिलहाल, शिक्षक की इस हरकत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

थाने में पहुंचा किताबों से भरा ऑटो

ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए किताब लदे ऑटो को सेमरिया थाने में खड़ा कर दिया गया, जहां थाना प्रभारी केदार परौहा ने बताया कि ऑटो में सरकारी किताबें लदी हैं और इसकी तहसीलदार व अन्य अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।

शिक्षा विभाग ने जांच के दिए निर्देश

जिला शिक्षा केंद्र (DPC) के राजेश तिवारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.