cropped-mp-samwad-1.png

झूठे केस, जुलूस और जबरन वसूली… श्योपुर का थाना प्रभारी अब ‘लाइन’ में!

0
Angry Shyopur villagers protest outside SP office against police extortion

Fake cases, public shaming, and extortion… Shyopur’s police station in-charge is now ‘in line.

Special Correspondent, Sheopur, MP Samwad.

Shyopur villagers protest against Raghunathpur SHO Pradeep Sharma for extortion & fake cases. 41 villages gheraoed SP office, forcing his suspension. Allegations: cops demanded bribes, filed false FIRs against resisters. SP ordered probe after massive dharna.

MP संवाद, श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के खिलाफ बरोली सहित 41 गांवों के ग्रामीणों ने बड़ा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर अवैध वसूली और झूठे मामले दर्ज करने के आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

धरना-प्रदर्शन, SP ने दिए जांच के आदेश
ग्रामीण एसपी वीरेंद्र जैन के समक्ष धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि रघुनाथपुर थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा लोगों से जबरन पैसे वसूलते हैं और जो नहीं देता, उसके खिलाफ झूठे केस बनाकर उसे प्रताड़ित करते हैं।

मामला क्या है?
बरोली गांव के तीरथराज रावत पर थाना प्रभारी ने रिश्तेदारों से मिलकर लौटते समय रास्ते में पैसे की मांग की। मना करने पर उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर गांव में अपराधी की तरह जुलूस निकाला गया। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया।

थाना प्रभारी लाइन हटा, ग्रामीणों ने समाप्त किया धरना
भीषण गर्मी में धरना देखते हुए एसपी वीरेंद्र जैन ने प्रदीप शर्मा के खिलाफ जांच के आदेश दिए और उन्हें लाइन अटैच कर दिया। थाना प्रभारी के हटते ही ग्रामीणों ने धरना वापस लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.