लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा रिश्वतखोर पटवारी?


Lokayukta caught the bribe-taking patwari red-handed!
Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.
Lokayukta Police arrested a patwari in Shivpuri for taking an ₹8,000 bribe from a farmer for land demarcation. The trap was set after the victim complained. Evidence was collected, and the officer was caught red-handed. Anti-corruption laws were invoked, and documents were seized for further investigation.
MP संवाद, शिवपुरी। खनियाधाना तहसील के एक पटवारी ने जमीन का सीमांकन करने के नाम पर किसान की मेहनत की कमाई हड़पनी चाही, लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने उसकी “काली फसल” पर छापा मारकर उसे ही जमीनदोज कर दिया!
🔴 क्या हुआ था?
- किसान सुखदेव सिंह यादव ने शिकायत की कि पटवारी रघुराम भगत ने सीमांकन के नाम पर 10 हजार रुपये मांगे।
- मोलभाव के बाद रकम 8 हजार रुपये तय हुई।
- लोकायुक्त ने किसान को रंगे नोट दिए और पटवारी को जाल में फंसाया।
🚨 पुलिस ने कैसे किया पकड़ा?
जैसे ही पटवारी ने नोट हाथ में लिए, लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया! अब उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत केस दर्ज हो चुका है।