

Shivpuri Patwari caught accepting bribe of ₹3,000 during a raid by the Lokayukta team.
During a raid by the Lokayukta, a Patwari from Shivpuri was caught taking a bribe, case registered.
Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.
शिवपुरी के पटवारी को किसान की शिकायत पर ₹3,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, लोकायुक्त की छापेमारी में भ्रष्टाचार का खुलासा।
Shivpuri Patwari caught accepting a bribe of ₹3,000, following a farmer’s complaint. Lokayukta’s raid exposes corruption in land records.
MP संवाद, शिवपुरी। लोकायुक्त पुलिस ने शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के एक पटवारी को 3,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी मनोज निगम ने एक किसान से खसरा (भू-अभिलेख) में नाम सुधार के बदले 10,000 रुपये की मांग की थी।
कैसे हुआ खुलासा?
- पीड़ित किसान हनुमत सिंह ने 10,000 रुपये देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद रकम 5,000 रुपये तय हुई।
- किसान ने 2,000 रुपये अग्रिम दिए और शेष 3,000 रुपये सोमवार को लेखपाल के घर देने पहुंचा।
- इससे पहले ही किसान ने लोकायुक्त को सूचना दे दी थी, जिसके बाद टीम ने छापामार कार्रवाई कर पटवारी को पकड़ लिया।
कानूनी कार्रवाई शुरू
लोकायुक्त पुलिस, ग्वालियर ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.