भाजपा-कांग्रेस पार्षद एकजुट, अध्यक्ष हटाने की जिद पर अड़े.
BJP-Congress Councilors United, Firm on Removing the President.
Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.
In Shivpuri, BJP and Congress councilors have united against Nagar Palika President Gayatri Sharma. After their no-confidence motion failed, 18 councilors, including independents, resigned collectively, demanding her removal. Accusations of dictatorship, corruption, and stalled development have intensified political unrest, leaving the municipal council in turmoil and BJP struggling to pacify rebels.
MP संवाद, शिवपुरी नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष गायत्री शर्मा को हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद अब नाराज पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा देकर विरोध तेज कर दिया है। पार्षदों का कहना है कि अध्यक्ष की मनमानी और भ्रष्टाचार ने नगर के विकास कार्य रोक दिए हैं।
भाजपा और कांग्रेस पार्षद एकजुट
इस आंदोलन में भाजपा के 12, कांग्रेस के 5 और एक निर्दलीय पार्षद ने इस्तीफा सौंपकर अध्यक्ष को हटाने की मांग की है। विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों के पार्षदों का कहना है कि जब तक अध्यक्ष पद से नहीं हटतीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
हनुमान जी की कसम खाकर खोला मोर्चा
नाराज पार्षदों ने हनुमान जी की कसम खाकर ऐलान किया था कि वे अध्यक्ष हटाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे। पहले अविश्वास प्रस्ताव लाए लेकिन असफल रहे। अब इस्तीफों के जरिए दबाव बनाकर जिला कलेक्टर को कार्रवाई की मांग सौंपी गई है। meanwhile, भाजपा नेतृत्व असंतुष्ट पार्षदों को मनाने में जुटा है।