शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान घोटाला! डीन, अधीक्षक और डायरेक्टर पर लोकायुक्त का शिकंजा.


Ayushman Scam in Shivpuri Medical College! Lokayukta Tightens Noose on Dean, Superintendent, and Director.
Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.
Lokayukta Bhopal registers a corruption case against Shivpuri Medical College’s Dean, Superintendent, and Director for illegally transferring Ayushman scheme funds into personal accounts. RTI-based complaint reveals ₹77,556 was claimed without eligibility. Investigation is underway; officials may face legal action if charges are proven true.
MP संवाद, शिवपुरी। शिवपुरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। डीन डॉ. धर्मदास परमहंस, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि और डायरेक्टर शिल्पा गुप्ता के खिलाफ लोकायुक्त भोपाल ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
यह कार्रवाई रिटायर्ड नगर पालिका सीएमओ रामनिवास शर्मा की शिकायत पर की गई। तीनों अधिकारियों पर आरोप है कि आयुष्मान योजना के तहत जारी प्रोत्साहन राशि को नियमों के विरुद्ध अपने निजी खातों में ट्रांसफर करा लिया गया।
🕵️♂️ क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता रामनिवास शर्मा के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के इलाज पर पैकेज के अनुसार 60% राशि जारी की जाती है।
15 फरवरी 2024 को चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया था कि डीन, अधीक्षक और डायरेक्टर योजना के नोडल अधिकारी नहीं हैं, इसलिए वे प्रोत्साहन राशि के पात्र नहीं हैं।
इसके बावजूद, डॉ. परमहंस, डॉ. चौऋषि और डायरेक्टर शिल्पा गुप्ता ने ₹77,556 की राशि अपने-अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई।
⚖️ डीन का सफाई में बयान
लोकायुक्त के विधि सलाहकार जसवंत सिंह यादव ने बताया कि 2 जून को तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस पर डीन डॉ. परमहंस ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह परंपरा पहले से चली आ रही थी, और जब जानकारी मिली कि राशि ट्रांसफर करना गलत है, तो उसे नोडल अधिकारी के खाते में वापस भेज दिया गया।