cropped-mp-samwad-1.png

स्वास्थ्य विभाग की दबिश से मचा हड़कंप: क्लीनिक सील, डॉक्टर फरार.

0

A fake doctor in Shivpuri escapes during a health department raid; clinic sealed and FIR initiated.

Fake doctor flees clinic in Shivpuri as health department seals premises during sudden raid.

Health Department raid in Shivpuri: Quack doctor flees, clinic sealed. Action sparks district-wide alert.

Chaos after Health Department Raid: Clinic Sealed, Doctor on the Run.

Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.

शिवपुरी से चौंकाने वाला मामला! स्वास्थ्य विभाग की टीम के डिग्री मांगते ही झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भागा। क्लीनिक सील, FIR की तैयारी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने अवैध डॉक्टरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। छापेमारी के बाद जिले में हड़कंप मच गया।

A shocking case from Shivpuri! A quack fled leaving his clinic when the Health Department team asked for his degree. The clinic was sealed and FIR preparation is underway. Health officials assure strict action against illegal medical practices. Panic spread across the district after the raid.

MP संवाद, शिवपुरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक झोलाछाप डॉक्टर से जब स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने डिग्री मांगी, तो वह क्लीनिक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। अब विभाग उस डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है।

शिकायत के बाद दी गई दबिश

शिवपुरी के क्षेत्र में एक क्लीनिक पिछले कई दिनों से संचालित हो रहा था। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यह क्लीनिक अवैध रूप से चल रहा है। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने एक जांच टीम गठित की, जो अचानक डॉक्टर कुरैशी के क्लीनिक पर पहुंची।

जांच के दौरान जब डॉक्टर कुरैशी से वैध मेडिकल डिग्री दिखाने को कहा गया, तो वह क्लीनिक छोड़कर भाग खड़े हुए और यह कह गए कि “डिग्री लेकर आता हूं”।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उन्होंने घंटों इंतजार किया और कई बार फोन भी लगाया, लेकिन डॉक्टर वापस नहीं आया। इसके बाद विभाग ने क्लीनिक को सील कर दिया।

FIR की तैयारी, जिले में मचा हड़कंप

जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय रिशेश्वर ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया गया है और अब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

इस कार्रवाई के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.