cropped-mp-samwad-1.png

शिवपुरी शिक्षा विभाग या घोटाला विभाग? अब सड़क पर बिखरे स्कूल के रिकॉर्ड.

0

Shivpuri school records found on the road raise questions over education department’s accountability and administrative responsibility.

Scattered school records on the road in Shivpuri highlighting negligence by the education department

Shivpuri में स्कूल के दस्तावेज़ सड़क पर बिखरे मिले — शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर

Shivpuri Education Department or Scam Department? Now School Records Found Scattered on the Road

Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.

शिवपुरी में शिक्षा विभाग फिर सवालों के घेरे में है। एक करोड़ के गबन के बाद अब स्कूल के रिकॉर्ड सड़क पर बिखरे मिले हैं। यह लापरवाही विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाती है। क्या कभी सुधरेगा शिक्षा तंत्र?

The Shivpuri Education Department faces yet another embarrassment. After a ₹1 crore embezzlement case, school records were found scattered on the road. This shocking negligence questions the integrity and functioning of the department. Is there any accountability left in the education system?

MP संवाद, खनियाधाना (शिवपुरी)। जिले में शिक्षा विभाग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले एक करोड़ रुपये के गबन का मामला और अब एक सरकारी स्कूल का संपूर्ण रिकॉर्ड सड़क पर बिखरा हुआ मिलना – यह सिलसिला कहां जाकर थमेगा?

घटनाक्रम:

  • गुरुवार को खनियाधाना ब्लॉक शिक्षा कार्यालय से 1 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया
  • 6 कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज
  • शुक्रवार सुबह शासकीय माध्यमिक विद्यालय मुहांरीकलां का पूरा रिकॉर्ड सड़क पर बोरियों में मिला
  • वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

क्या है रिकॉर्ड में?

  • शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं
  • छात्रों के दस्तावेज
  • वित्तीय लेन-देन से संबंधित कागजात
  • अन्य संवेदनशील सरकारी दस्तावेज

बड़े सवाल:

  1. क्या यह रिकॉर्ड उस 1 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है?
  2. क्यों अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं?
  3. क्या यह कोई सबूत मिटाने की कोशिश थी?

जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर से इस मामले पर बात करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.