बीजेपी नेता के घर पथराव! महिला से छेड़छाड़ के आरोप के बाद मचा हंगामा.
Stone Pelting at BJP Leader’s House! Uproar Erupts After Molestation Allegation by Woman.
Special Correspondent, Sheopur, MP Samwad.
A BJP leader in Sheopur faced stone pelting at his residence after being accused of molestation by a tribal woman. Over 30 people vandalized his property. The leader denied the allegations, citing loan disputes and presenting CCTV footage. Police registered a case against 23 people including 11 named suspects.
श्योपुर। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुरन आर्य के खिलाफ एक आदिवासी महिला द्वारा छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराए जाने के बाद तनावपूर्ण हालात बन गए। शुक्रवार देर रात महिला के पति और उसके साथियों ने नेता के घर पहुंचकर जबरदस्त हंगामा किया।
करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों ने बीजेपी नेता के घर पर पथराव किया, जिसमें एक स्कूटी और अन्य सामान को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई। पथराव में घर से दूर स्थित बाड़े की दीवार भी तोड़ दी गई और वहां खड़ी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की गई।
इस उपद्रव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
11 नामजद और 12 अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर
घटना की सूचना पर श्योपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला, तब जाकर आरोपी भाग निकले।
एसडीओपी राजीव गुप्ता ने बताया कि घटना में 11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुरन आर्य का पक्ष: ‘पैसे मांगने पर रची गई साजिश’
बीजेपी नेता पुरन आर्य ने छेड़छाड़ के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने महिला के पति को पैसे उधार दिए थे और बार-बार वापस मांग रहे थे, जिससे नाराज़ होकर उन पर झूठा केस दर्ज करा दिया गया।
उन्होंने दावा किया कि घटना वाले दिन वह कोटा में थे, जिसके सीसीटीवी फुटेज और टोल प्लाज़ा के वीडियो उनके पास हैं।
पुरन आर्य ने कहा,
“यह मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश है। झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम किया जा रहा है।”