logo mp

सड़क के उड़े परखच्चे, मार्ग हुआ जर्जर, नहीं दिया जा रहा ध्यान.

1

This image shows a broken and neglected road in a dilapidated state, highlighting the lack of proper maintenance and attention. Such conditions pose safety risks to commuters and hinder smooth transportation. Immediate intervention and maintenance are essential to restore the road’s usability.

Broken and neglected road in a dilapidated condition, highlighting lack of maintenance and attention

Broken and neglected road reflecting lack of maintenance and attention, causing inconvenience to commuters

The road is shattered, the path has become dilapidated, and no attention is being given.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। गांव गांव सड़क का जाल बिछाया जा चुका है जिससे नागरिकों को परेशानी ना हो और शहर में आकर अपना कार्य कर सकें लेकिन कई जगह सड़कों के परखच्चे से उड़ गए हैं लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है सड़कों में कई गड्ढे बन गए हैं जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बिलहरी तखला करहिया मैं कई गांव पडते हैं जो की बिलहरी से अंदर होकर सड़क निकलती है और आकर मेंन रोड में मिलती है लेकिन इस समय सड़क मार्ग में गड्ढे बन गए हैं जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि सड़क काफी दिनों से खराब है जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है ग्राम वासियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है लेकिन बहुत दिनों से खराब है जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिससे घटना दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है
नहीं हो रहा पैच वर्क
सड़क की मरम्मत न होने की वजह से कभी भी कोई गंभीर घटना हो सकती है यह भी बताया गया है कि कई जगह है बोर्ड भी की जरूरत है लेकिन नहीं गड़ाए गए ना कोई रेडियम के निशान हैं पैच वर्क भी संबंधित विभाग के द्वारा नहीं किया जा रहा है और ना ही जिम्मेदार अधिकारियों को कोई चिंता फिक्र है अगर ऐसे ही रवैया रहा तो सड़कों का और बुरा हाल होगा अब देखना यह होगा कि इस यह सड़क कब तक बनाई जाती है इस विषय पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की महाप्रबंधक नम्रता पद्दे से बात करनी चाही गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ.

1 thought on “सड़क के उड़े परखच्चे, मार्ग हुआ जर्जर, नहीं दिया जा रहा ध्यान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.