सड़क के उड़े परखच्चे, मार्ग हुआ जर्जर, नहीं दिया जा रहा ध्यान.


Broken and neglected road reflecting lack of maintenance and attention, causing inconvenience to commuters
The road is shattered, the path has become dilapidated, and no attention is being given.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। गांव गांव सड़क का जाल बिछाया जा चुका है जिससे नागरिकों को परेशानी ना हो और शहर में आकर अपना कार्य कर सकें लेकिन कई जगह सड़कों के परखच्चे से उड़ गए हैं लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है सड़कों में कई गड्ढे बन गए हैं जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बिलहरी तखला करहिया मैं कई गांव पडते हैं जो की बिलहरी से अंदर होकर सड़क निकलती है और आकर मेंन रोड में मिलती है लेकिन इस समय सड़क मार्ग में गड्ढे बन गए हैं जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि सड़क काफी दिनों से खराब है जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है ग्राम वासियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है लेकिन बहुत दिनों से खराब है जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिससे घटना दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है
नहीं हो रहा पैच वर्क
सड़क की मरम्मत न होने की वजह से कभी भी कोई गंभीर घटना हो सकती है यह भी बताया गया है कि कई जगह है बोर्ड भी की जरूरत है लेकिन नहीं गड़ाए गए ना कोई रेडियम के निशान हैं पैच वर्क भी संबंधित विभाग के द्वारा नहीं किया जा रहा है और ना ही जिम्मेदार अधिकारियों को कोई चिंता फिक्र है अगर ऐसे ही रवैया रहा तो सड़कों का और बुरा हाल होगा अब देखना यह होगा कि इस यह सड़क कब तक बनाई जाती है इस विषय पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की महाप्रबंधक नम्रता पद्दे से बात करनी चाही गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ.
Just a smiling visitant here to share the love (:, btw outstanding style.