

Tribal women in Shahdol allege loan fraud, claiming a microfinance agent siphoned off their sanctioned loan amounts.
Microfinance Scam in Shahdol: Agent Absconds with Loan Amount!
Special Correspondent, Shahdol, MP Samwad.
A microfinance agent in Shahdol allegedly scammed tribal women by siphoning off their loan amounts. Women received only a fraction of the sanctioned ₹40,000, while the agent disappeared with the rest. Now, company agents are harassing them for repayment. The victims have lodged a police complaint, and an investigation is underway.
MP शहडोल: जिले में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर आदिवासी महिलाओं से धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है। महिलाओं का कहना है कि एजेंट ने उनके लोन की पूरी राशि देने के बजाय अधिकतर रकम खुद हड़प ली और फरार हो गया। इस मामले में पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
कैसे हुई धोखाधड़ी?
सिंहपुर थाना क्षेत्र के अमहा टोला गांव की बैगा आदिवासी महिलाओं ने बताया कि एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से उन्हें ₹40,000 का लोन स्वीकृत किया गया था। जब लोन की राशि उनके खातों में आई, तो एजेंट ने केवल ₹4,000-₹5,000 ही महिलाओं को दिए और बाकी रकम खुद लेकर फरार हो गया।
अब दूसरे एजेंट बना रहे दबाव
महिलाओं की परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई। अब माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अन्य एजेंट उनसे लोन की पूरी राशि वसूलने के लिए घर आकर दबाव बना रहे हैं। जबकि उन्हें उनकी पूरी लोन राशि मिली ही नहीं।
महिलाओं ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर मामले की जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
👉 पीड़ित महिलाओं का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे संघर्ष जारी रखेंगी।