जनपद सदस्य बना ड्रग लॉर्ड? पुलिस की छापेमारी में गांजा के साथ गिरफ्तार.


Janpad Member Turns Drug Lord? Caught with Ganja in Police Raid.
Special Correspondent, Shahdol, MP Samwad.
A shocking case from Shahdol: a Janpad member has been arrested with 3 crore rupees worth of ganja. Along with him, an old smuggler named Golhai was also caught. Police suspect a larger drug network. The raid exposed the deep links between local politics and narcotics smuggling.
शहडोल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जनपद सदस्य को 3 करोड़ के गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ में पुराना तस्कर ‘गोल्हई’ भी पकड़ा गया। पुलिस को नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क का शक है। कार्रवाई ने राजनीति और तस्करी के गठजोड़ को उजागर कर दिया।
MP संवाद, शहडोल में पुलिस ने गांजा तस्करी से जुड़े एक बड़े तस्कर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों हुई कार्रवाई में पुलिस ने 38 क्विंटल गांजा जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, जयसिंहनगर थाना अंतर्गत गिरई खुर्द गांव से इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। मामले में कन्हैया लाल गुप्ता उर्फ गोल्हई और राजेश तिवारी नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गोल्हई—पुराना तस्कर
गिरफ्तार आरोपी कन्हैया लाल गुप्ता उर्फ गोल्हई, ब्यौहारी का रहने वाला है और एक कुख्यात गांजा तस्कर माना जाता है।
राजेश तिवारी—जनपद सदस्य निकला तस्कर
दूसरा आरोपी राजेश तिवारी उर्फ राजू, टिहकी गांव, जयसिंहनगर का निवासी है। वह जनपद पंचायत सदस्य बताया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि पंचायत का प्रतिनिधि खुद तस्करी में लिप्त मिला।
जंगल के पास खेत में छिपाया था गांजा
19 मई को पुलिस ने जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के गिरई खुर्द गांव के जंगल के पास एक खेत से 38 क्विंटल गांजा बरामद किया था। इसके अलावा शुक्रवार को राजेश तिवारी के कब्जे से 61 किलो गांजा अतिरिक्त बरामद हुआ।
पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। मामले की जांच जारी है। दोनों आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।