cropped-mp-samwad-1.png

खाद की कालाबाजारी पर कलेक्टर का डंडा, दो समिति प्रबंधक लाइनहाज़िर.

0
Collector suspends Shahdol society managers for fertilizer black marketing

Collector Cracks Down on Fertilizer Black Marketing, Suspends Two Committee Managers.

Special Correspondent, Shahdol, MP Samwad.

In Shahdol, the Collector has taken strict action against fertilizer black marketing by suspending two cooperative society managers. Investigations revealed large-scale irregularities, including unauthorized distribution and stock manipulation, leaving many farmers deprived of urea. Authorities termed it a clear case of black marketing and ordered immediate suspension of the guilty officials.

MP संवाद, शहडोल जिले में खाद की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। टिकुरी और जैतपुर सहकारी समितियों में किसानों के लिए आई यूरिया खाद ब्लैक में बेची जा रही थी। जांच में यह गड़बड़ी उजागर होने पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने दोनों समिति प्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जैतपुर समिति में 346 बोरी का घोटाला

25 अगस्त को जैतपुर स्थित पूर्व खाद्य गोदाम खोरी का निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि समिति प्रबंधक यमुना प्रसाद मिश्र ने बिना अधिकृत किसानों को 346 बोरी यूरिया बांट दी। स्टॉक रजिस्टर में 600 बोरी दर्ज होने के बावजूद गोदाम से 254 बोरी ही मिली। शेष खाद ब्लैक में बेच दी गई, जिससे सैकड़ों किसान वंचित रह गए। कलेक्टर ने मिश्र को निलंबित कर केंद्रीय सहकारी बैंक शहडोल में अटैच कर दिया।

जयसिंहनगर में POS मशीन से गड़बड़ी

इसी तरह टिहकी स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में भी भारी अनियमितता सामने आई। प्रबंधक राजेश अवस्थी ने 251 बोरी यूरिया बिना पंजीकृत किसानों को बांट दी और POS मशीन का उपयोग नहीं किया। निरीक्षण में गोदाम खाली मिला जबकि मशीन में 14.58 टन स्टॉक दर्ज था। 13 बोरी यूरिया का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। कलेक्टर ने इसे कालाबाजारी मानते हुए अवस्थी को भी निलंबित कर केंद्रीय सहकारी बैंक शहडोल में अटैच कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.