cropped-mp-samwad-1.png

MP पुलिस ने 500+ इंजेक्शन और 80 कोरेक्स सीरप बरामद किए!

0

MP Police conducted a major drug bust in Shahdol, seizing 500+ illegal injections and 80 Corex bottles. Three arrested under the NDPS Act.

MP Police Seizes 500+ Injections & 80 Corex Bottles in Shahdol Drug Bust

MP Police busts a major drug racket in Shahdol, confiscating 500+ illegal injections and 80 Corex bottles. Three accused arrested under the NDPS Act.

MP Police Seized 500+ Injections and 80 Corex Syrups!

Special Correspondent, Shahdol, MP Samwad.

MP Police conducted a major crackdown on drug trafficking in Shahdol, arresting three suspects with 519 illegal injections and 80 Corex syrup bottles. The accused were caught red-handed transporting drugs from Bhopal via train. Police registered a case under the NDPS Act, intensifying investigations into the drug network.

शहडोल जिले में कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को 500 से अधिक प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन्हें भोपाल से नशे की खेप लाते समय पकड़ा और कुल 519 नशीले इंजेक्शन जब्त किए

नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

युवाओं तक आसानी से पहुंच रहे नशीले इंजेक्शन पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस ने तीन युवकों को शहडोल में प्रतिबंधित ड्रग्स इंजेक्शन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया

भोपाल से ट्रेन में लाकर शहडोल में बेच रहे थे नशीले इंजेक्शन

कोतवाली पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ युवक भोपाल से ट्रेन के माध्यम से नशीले इंजेक्शन लाकर शहडोल में युवाओं को बेच रहे हैं। जैसे ही सूचना की पुष्टि हुई, पुलिस ने स्टेशन पर उतरने के बाद अंडरब्रिज के पास तीनों युवकों को धर दबोचा

519 प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त, आरोपी NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, अंडरब्रिज के पास गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से कुल 519 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। तीनों आरोपी शहडोल जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश किया

अलग मामले में 80 प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सीरप के साथ तीन युवक गिरफ्तार

इसी बीच, धनपुरी थाना पुलिस ने भी नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सीरप के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। ये युवक गुप्त रूप से प्रतिबंधित सीरप ले जा रहे थे

शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस इस नशे के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.