MP पुलिस ने 500+ इंजेक्शन और 80 कोरेक्स सीरप बरामद किए!
MP Police conducted a major drug bust in Shahdol, seizing 500+ illegal injections and 80 Corex bottles. Three arrested under the NDPS Act.
MP Police busts a major drug racket in Shahdol, confiscating 500+ illegal injections and 80 Corex bottles. Three accused arrested under the NDPS Act.
MP Police Seized 500+ Injections and 80 Corex Syrups!
Special Correspondent, Shahdol, MP Samwad.
शहडोल जिले में कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को 500 से अधिक प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन्हें भोपाल से नशे की खेप लाते समय पकड़ा और कुल 519 नशीले इंजेक्शन जब्त किए।
नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई
युवाओं तक आसानी से पहुंच रहे नशीले इंजेक्शन पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस ने तीन युवकों को शहडोल में प्रतिबंधित ड्रग्स इंजेक्शन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भोपाल से ट्रेन में लाकर शहडोल में बेच रहे थे नशीले इंजेक्शन
कोतवाली पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ युवक भोपाल से ट्रेन के माध्यम से नशीले इंजेक्शन लाकर शहडोल में युवाओं को बेच रहे हैं। जैसे ही सूचना की पुष्टि हुई, पुलिस ने स्टेशन पर उतरने के बाद अंडरब्रिज के पास तीनों युवकों को धर दबोचा।
519 प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त, आरोपी NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, अंडरब्रिज के पास गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से कुल 519 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। तीनों आरोपी शहडोल जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश किया।
अलग मामले में 80 प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सीरप के साथ तीन युवक गिरफ्तार
इसी बीच, धनपुरी थाना पुलिस ने भी नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सीरप के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। ये युवक गुप्त रूप से प्रतिबंधित सीरप ले जा रहे थे।
शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस इस नशे के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।