cropped-mp-samwad-1.png

शहडोल के अस्पताल के बाहर डॉक्टर-पुलिस मारपीट, जांच में जुटी प्रशासनिक टीम.

0

शहडोल में डॉक्टर-पुलिस की झड़प, जांच में जुटी प्रशासनिक टीम।

Shahdol doctor and police clash during late-night incident at hospital area

शहडोल अस्पताल के बाहर डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच हुई तीव्र झड़प का दृश्य।

Doctor-Police Clash Outside Shahdol Hospital, Administrative Team Launches Investigation.

Special Correspondent, Shahdol, MP Samwad.

शहडोल में डॉक्टर और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों पर FIR दर्ज की गई। जांच शुरू, संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया गया। यह घटना जिले में पुलिस और डॉक्टरों के बीच तालमेल पर गंभीर सवाल खड़ा करती है।

A violent clash erupted between doctors and police in Shahdol, leading to injuries and FIRs against both parties. Authorities have launched an investigation, suspending involved officers pending inquiry. The incident raises concerns about law enforcement and medical professional relations in the district.

MP संवाद, शहडोल। शहडोल जिले में डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद एवं मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोहागपुर थाने में डॉक्टर कृष्णेन्द्र द्विवेदी के साथ हुई हिंसा में शामिल ASI शुभवंत चतुर्वेदी, सिद्धार्थ रैकवार, हरेंद्र सिंह सहित कुल छह पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप में केस दर्ज हुआ है।

डॉक्टरों पर भी आरोप

इसी मामले में ASI शुभवंत चतुर्वेदी के साथ हाथापाई, सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में डॉक्टर कृष्णेन्द्र द्विवेदी, उनकी पत्नी रत्नमाला मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि जाँच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या हुआ था?

घटना शुक्रवार की रात जिला अस्पताल के डॉक्टर कृष्णेन्द्र द्विवेदी के साथ तब हुई जब वे ड्यूटी से लौटकर अपनी कार में बैठे थे। सोहागपुर थाने के ASI शुभवंत चतुर्वेदी गस्त के दौरान उनकी कार को सड़क किनारे देखा और पूछताछ की। बताया जाता है कि देर रात करीब डेढ़ बजे जब ASI दोबारा लौटे, तो कार अभी भी वहीं थी।

पूछताछ के दौरान ASI ने डॉक्टर से पहचान पूछी, जिस पर बहस छिड़ गई। ASI ने कार की चाबी जब्त कर ली, जिससे डॉक्टर भड़क गए और दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान ASI की वर्दी फट गई और साथी कर्मी द्वारा बनाए जा रहे वीडियो का मोबाइल भी डॉक्टर ने गिरा दिया।

जैसे ही डॉक्टर की पत्नी और पिता मौके पर पहुँचे, ASI ने बैकअप के लिए पुलिस बुला ली। आने वाले कर्मियों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की और उन्हें थाने ले जाकर घंटों रोके रखा। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि उन्हें लात-घूँसों और डंडों से पीटा गया, जिससे गंभीर चोटें आईं। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहाँ मेडिकल जाँच हुई।

प्रशासनिक हस्तक्षेप

घटना के बाद शनिवार को डॉक्टरों के एक दल ने कमिश्नर से मिलकर कार्रवाई की मांग की। रविवार को डॉक्टर एसोसिएशन ने एसपी से निष्पक्ष जाँच की माँग की। एसपी ने मामले की जाँच एडिशनल एसपी को सौंपी और ASI समेत अन्य कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत

सोमवार को डॉक्टर की पत्नी ने थाने में पति के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई, जबकि ASI ने भी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.