cropped-mp-samwad-1.png

सोशल मीडिया पोस्ट ने ली नौकरी! शिक्षिका को किया गया सस्पेंड.

0

Sehore teacher faces suspension over controversial social media post during Operation Sindoor.

Sehore teacher suspended for sharing controversial Pakistani video during Operation Sindoor

विवादित पाकिस्तानी वीडियो शेयर करने पर सीहोर की शिक्षिका निलंबित

Social media post cost her the job! Teacher suspended.

Source PTI. Edited by MP Samwad.

सीहोर की एक शासकीय शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया, क्योंकि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक सैनिकों के लिए दुआ करता वीडियो शेयर किया था। बजरंग दल की शिकायत और एसडीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। वायरल पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया।

A government teacher in Sehore was suspended after sharing a video of a Pakistani woman praying for soldiers during Operation Sindoor. The action followed a complaint by Bajrang Dal and a directive from the SDM. The viral post triggered outrage and disciplinary action.

MP संवाद, सीहोर: ज़िले में एक शासकीय स्कूल की शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो साझा किया, जिसमें एक पाकिस्तानी महिला “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान उस देश के सैनिकों की सलामती के लिए दुआ करती नज़र आ रही है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

सीहोर ज़िला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि शाहनाज़ परवीन, जो मेहतवाड़ा स्थित एक शासकीय विद्यालय में शिक्षिका हैं और ज़िला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर कार्यरत हैं, को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई बजरंग दल की शिकायत और आष्टा के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) के निर्देश पर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.