cropped-mp-samwad-1.png

सीहोर: कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला, एसआई घायल.

0

Sehore police team was attacked by a group of men while attempting to control a violent situation, leading to an SI’s injury.

Police officers in Sehore attacked by a group of men with sticks during an operation.

Sehore: Mob attacks police team, SI injured in violent clash

Sehore: Deadly Attack on Police During Action, SI Injured.

Special Correspondent, Sehore, MP Samwad.

In Sehore district, police officers were attacked while taking action against miscreants vandalizing a house. The assailants used sticks and injured an SI, forcing other officers to flee. The incident raises concerns over police safety. An investigation is underway, and a case has been registered against the accused.

MP सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना खेरी गांव में हुई, जहां पुलिस घर में तोड़फोड़ कर रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। लेकिन आरोपियों ने पुलिस टीम पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एसआई रामनारायण धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, अन्य पुलिसकर्मी मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, खेरी गांव निवासी कमलेश ने गेरूखान थाना (बिलकिसगंज) की एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी और उसे अपने गांव ले आया था। जब महिला के परिजनों को इस बात की भनक लगी, तो वे खेरी गांव पहुंचे। इस बीच, कमलेश और उसके परिवार वाले डर के चलते घर से फरार हो गए। घर को खाली देखकर महिला के परिजनों ने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी।

पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद एसआई रामनारायण धुर्वे दो आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन पुलिस के पहुंचते ही आरोपी हेमराज, विशाल, गजराज, राहुल और भूरा ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल, सीहोर में भर्ती कराया गया। अन्य पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर मौके से निकलने में सफल रहे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.