Exposed: स्वास्थ्य विभाग में कैसे चलता है रिश्वत का धंधा?
Health officer caught taking bribe in anti-corruption operation
Caught red-handed: Health department official accepting bribe in Lokayukta trap operation
Corruption Uncovered: The Bribery Racket in Health Department.
स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा! लोकायुक्त के ट्रैप में सीहोर की अधिकारी ₹6000 रिश्वत लेते पकड़ी गई। जांच में 27 केंद्रों से ₹2000 वसूली का खेल उजागर।
HEALTH DEPARTMENT BRIBERY RACKET EXPOSED! MP health officer caught red-handed taking ₹6,000 bribe in Lokayukta sting operation. Investigation reveals ₹2,000-per-center extortion scheme affecting 27 clinics. Shocking corruption in public healthcare system uncovered!
MP संवाद, सीहोर/भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने भेरुन्दा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की एक महिला अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोप है कि यह अधिकारी उप स्वास्थ्य केंद्रों के बिल और वाउचर के भुगतान के बदले में रिश्वत मांग रही थी।
क्या है पूरा मामला?
- शिकायत: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) नर्मदा अश्वारे ने 15 मई को लोकायुक्त को शिकायत दर्ज कराई।
- आरोप: ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर निशा अचले और प्रभारी लेखपाल द्वारा प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र से ₹2,000 की रिश्वत मांगी जा रही थी।
- ट्रैप: लोकायुक्त पुलिस ने 16 मई को निशा अचले को ₹6,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
कैसे हुआ पकड़वाए जाने का खुलासा?
- लोकायुक्त की टीम ने शिकायत सत्यापित कर ट्रैप ऑपरेशन चलाया।
- घर के बाहर ही निशा अचले को रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
- भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विभाग की प्रतिक्रिया
- भेरुन्दा बीएमओ डॉ. मनीष सारस्वत ने बताया कि अभी तक कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है, लेकिन कार्रवाई की जाएगी।
कौन थे ट्रैप टीम में शामिल?
- उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झारबडे
- निरीक्षक उमा कुशवाह
- प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, नेहा परदेसी, यशवंत
- आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह, अमित विश्वकर्मा, हिम्मत सिंह