cropped-mp-samwad-1.png

MP सतना में अवैध क्लीनिकों का पर्दाफाश! स्वास्थ्य विभाग का तगड़ा ऑपरेशन.

0

सतना में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 5 अवैध क्लीनिक सील, बिना डिग्री के ‘डॉक्टर’ पकड़े गए। SDM की टीम ने क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट्स एक्ट के तहत कार्रवाई की.

सतना स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: SDM और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अवैध क्लीनिक सील करते हुए

सतना में अवैध क्लीनिकों पर शिकंजा: स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 5 क्लीनिक सील

MP Satna Uncovers Illegal Clinics! Health Department’s Strong Operation.

Special Correspondent, Satna, MP Samwad.

सतना में स्वास्थ्य विभाग ने पांच अवैध क्लीनिकों को सील किया, जहां बिना चिकित्सा योग्यता के इलाज किया जा रहा था। SDM राहुल सिलाडिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई में फर्जी डॉक्टरों और बिना पंजीकरण वाले चिकित्सा प्रैक्टिस को उजागर किया गया। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

MP संवाद, सतना: जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिकों पर शनिवार को SDM रघुराजनगर राहुल सिलाडिया की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई हुई। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 5 अवैध क्लीनिकों को सील कर दिया, जहां बिना किसी मेडिकल योग्यता के मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

कहां-कहां हुई छापेमारी?

✔ श्री साई क्लीनिक (राजेंद्र नगर): सफाईकर्मी कर रहा था मरीजों का इलाज
✔ शंकर क्लीनिक (बस स्टैंड): बिना डॉक्टर के एलोपैथिक दवाओं का वितरण
✔ शंभू हॉस्पिटल (माधवगढ़): स्वघोषित डॉक्टर के पास सिर्फ BA और MA की डिग्री
✔ दीप नारायण गर्ग क्लीनिक: कोई वैध पंजीकरण या डिग्री नहीं
✔ दोलन क्लीनिक (माधवगढ़): बंगाली चिकित्सक के कब्जे में मिलीं भारी मात्रा में इंजेक्शन

चौंकाने वाले खुलासे:

  • एक क्लीनिक में सफाईकर्मी मरीजों को दवा बांट रहा था
  • कथित डॉक्टरों के पास गैर-चिकित्सा डिग्रियां (BA, MA) थीं
  • इंजेक्शन और दवाओं का अवैध भंडार मिला
  • मरीजों से नकली रिकॉर्ड में फीस वसूली जा रही थी

कानूनी कार्रवाई:

सभी क्लीनिकों पर क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट्स एक्ट, 2010 की धारा 41 के तहत कार्रवाई की गई। SDM राहुल सिलाडिया ने बताया कि “जिले में ऐसी अवैध गतिविधियों पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी।”

आगे की कार्रवाई:

  • सील किए गए क्लीनिकों के मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी
  • जिले भर में और छापे की योजना
  • आम जनता से अनधिकृत क्लीनिकों की शिकायत करने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.