cropped-mp-samwad-1.png

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय आमला के 8 वी कक्षा के छात्र सक्षम हारोड़े ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिलाया प्रथम स्थान

0

Saksham Harode, student of 8th class of PM Shri Kendriya Vidyalaya Amla, got first place in the science exhibition.

हरिप्रसाद गोहे

आमला ! पी .एम. श्री केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स आमला के छात्र सक्षम हारोड़े जिसका चयन ५१ वी संभाग स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में हुआ था उसने दो दिवसीय कार्यक्रम में के आई आई टी भुवनेश्वर में आयोजित हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भोपाल संभाग की ओर से भाग लेते हुए

अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राष्ट्र मे प्रथम स्थान प्राप्त करके आमला का नाम रोशन किया जिससे विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं , शिक्षकों और समाज के सभी प्रबुदधजनो में हर्ष व्याप्त है ! छात्र सक्षम हारोड़े की इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी

तरह विज्ञान के नवाचार और प्रयोगों पर उपलब्धि प्राप्त करते रहने और विद्यालय को गौरवान्वित करने की मंशा जाहिर की और छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा लेने और आगे बढ़ने का संकल्प लेने की मंशा जाहिर की छात्र के चयन पर विद्यालय के उप प्राचार्य राज कुमार विश्वकर्मा

विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, करुणा येडे सहित अन्य शिक्षकों और विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र को बधाई दी। भुवनेश्वर से प्रथम स्थान पाकर आमला लौटने पर कल विद्यालय में सक्षम हारोड़े को प्राचार्य मदन मोहन कटिहार ने प्रार्थना सभा में प्रमाण पत्र और मेडल वितरित करते हुए विद्यालय के लिए एक विशेष उपलब्धि बताते हुये हर्ष और संतोष व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.