सागर लोकायुक्त की चाल में फंसा बाबू!
Visual from Sagar where Lokayukta arrested a Tehsil clerk on bribery charges; a crucial step in anti-corruption efforts.
Sagar Lokayukta team captures Tehsil clerk accepting bribe; shocking revelation of corruption in government office.
Clerk falls into Sagar Lokayukta’s trap!”
Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.
सागर: लोकायुक्त ने 4000 रुपये की रिश्वत लेते तहसील बाबू को रंगेहाथों पकड़ा! जैसीनगर में क्लर्क रमेश आठिया ने जमीन म्यूटेशन के लिए रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता हरिराम यादव के सहयोग से टीम ने कार्रवाई की।
SAGAR: Lokayukta Team Catches Tehsil Babu Red-Handed Taking ₹4,000 Bribe! A sting operation exposed clerk Ramesh Athiya demanding bribes for land mutation in Jaisinghnagar. Complainant Hariram Yadav aided the trap. Legal action initiated.
MP लोकायुक्त सागर की विशेष टीम ने जैसीनगर तहसील के सेमाढाना सर्किल के बाबू रमेश आठिया को ₹4000 की रिश्वत लेते हुए मंगलवार दोपहर रंगेहाथों पकड़ा। आरोपी पर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
शिकायत और जांच
लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर केपीएस बैन के अनुसार, 4 अप्रैल को आवेदक हरिराम यादव (65 वर्ष), निवासी सिंगारमुंडी, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी जमीन का बंटवारा अपने बच्चों के नाम किया था, जिसका नामांतरण तहसील कार्यालय में लंबित था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि बाबू रमेश आठिया ने बँटवारानामा और आदेश तैयार करने के बदले ₹5000 की मांग की थी, जिसमें से ₹1000 पहले ही ले लिए गए थे।
ऑपरेशन और गिरफ्तारी
शिकायत की पुष्टि होने के बाद, लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे आवेदक को ₹4000 की राशि लेकर बाबू से मिलने भेजा। जैसे ही आरोपी ने कार्यालय की अपनी मेज पर रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
टीम में शामिल अधिकारी
इस ऑपरेशन में लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर केपीएस बैन, अभिषेक वर्मा, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्री, आरक्षक अरविंद नायक, संतोष गोस्वामी, राघवेंद्र ठाकुर और गोल्डी पासी शामिल रहे।