RTI की कीमत 4000 रुपये? जबलपुर CMHO कार्यालय में घूसखोरी का पर्दाफाश.
Jabalpur CMHO employee arrested for demanding bribe under RTI.
Lokayukta traps woman clerk in Jabalpur CMHO office for demanding bribe in RTI case.
RTI priced at ₹4000? Bribery exposed in Jabalpur CMHO office.
Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.
A woman clerk at Jabalpur CMHO office was caught red-handed taking ₹4000 bribe for RTI info. The Lokayukta trapped her after a complaint by a human rights activist. This shocking incident raises serious questions on transparency in public offices.
MP संवाद, जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में कार्यरत एक महिला कर्मचारी को 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला विनीता विलियम्स (49) है, जो सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत है। उसने यह रिश्वत ग्रीन सिटी निवासी व मानव अधिकार एवं जन सूचना अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा से सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जानकारी देने के बदले मांगी थी।
इस कार्रवाई से मंगलवार दोपहर CMHO कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त की टीम ने विनीता को रंगे हाथों पकड़ने के बाद उसे सर्किट हाउस-2 ले जाकर आगे की कार्रवाई की।
? रिश्वत की मांग की गई थी आरटीआई जवाब के बदले
राकेश विश्वकर्मा ने 1 मई को CMHO जबलपुर की आरटीआई शाखा में आवेदन दिया था, जिसमें विभाग में कार्यरत कुछ कर्मचारियों की तैनाती और नियुक्ति से संबंधित जानकारी मांगी गई थी। 4 मई को विनीता ने राकेश को कॉल कर कहा कि “जानकारी तो मिल जाएगी, लेकिन इसके लिए चार्ज लगेगा।” जब राकेश ने आपत्ति जताई, तो विनीता ने सूचना देने से इनकार कर दिया।
? रिश्वत की रकम 5,000 से घटकर 4,000 में तय हुई
पहले विनीता ने 5,000 रुपये की मांग की, लेकिन सौदा 4,000 रुपये में तय हुआ। इसके बाद राकेश ने 5 मई को जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की। जांच में शिकायत सही पाई गई और लोकायुक्त टीम ने ट्रैप की योजना बनाई।
?️♀️ रंगे हाथों हुई गिरफ्तारी
जैसे ही मंगलवार को राकेश ने विनीता को 4,000 रुपये दिए, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने पुष्टि की कि RTI की जानकारी देने के बदले में रिश्वत मांगी जा रही थी। राकेश ने यह भी स्पष्ट किया था कि RTI जानकारी देने में कोई शुल्क नहीं लगता।