Rs 40 lakh fraud in wheat purchase: FIR against seven people including warehouse owner
Rs 40 lakh fraud in wheat purchase: FIR against seven people including warehouse owner

गेहूं खरीदी में 40 लाख रु. की हेरफेर: वेयर हाउस के मालिक समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर

Rs 40 lakh fraud in wheat purchase: FIR against seven people including warehouse owner

गेहूं खरीदी में गड़बड़ी पर जबलपुर जिला प्रशासन ने वेयर हाउस मालिक समेत 7 लोगों पर केस कराया है। जांच में 40 लाख रुपए की हेरफेर पाई गई है।

जबलपुर ! 2024-25 में दुर्गा स्व समूह ने खरीदी के बाद गेहूं जगदीश वेयर हाउस में रखा था। हाल ही में सिहोरा एसड एसडीएम ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया। गेहूं अमानक मिला। कलेक्टर के निर्देश पर जांच दल बनाया गया। डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी।

खाद्य विभाग के कनिष्ठ अधिकारी की शिकायत पर अनीना लोधी, प्रकाश चंद कुशवाहा, दुर्गा विश्वकर्मा, केशव राय, अखिलेश राय, संदीप राजपूत और गनपत पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि जगदीश वेयर हाउस में जितना गेहूं पोर्टल में चढ़ाया गया था, जांच के दौरान उतना मिला नहीं। जांच में यह भी पाया कि वेयर हाउस में अमानक गेहूं खरीद कर रखा गया। खरीदी केंद्र प्रभारी समेत 7 लोगों ने शासन को नुकसान पहुंचाया है। इनके खिलाफ मझौली थाने में एफआईआर कराई है। कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि गेहूं हो या फिर धान, किसी भी खरीदी में अनियमितता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *