

RRB RPF exam cheating racket exposed in Gwalior—two candidates and a staff member arrested.
Gwalior: Answer Sheets Sold for ₹10,000 Each, Cheating Mafia Exposed in RRB Exam.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
ग्वालियर में रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित आरपीएफ आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़े गए। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र में नकल कराने में संलिप्त एक कर्मचारी को भी फ्लाइंग स्क्वॉड ने गिरफ्तार किया है। टीम ने तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह परीक्षा ग्वालियर के ग्रामीण बिजौली थाना क्षेत्र के रतिपुरा गांव स्थित एक निजी कॉलेज, बीबीएम में आयोजित की गई थी। परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इसे दो पालियों में संपन्न कराया गया था। हालांकि, दूसरी पाली के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड ने ट्रैकिंग के दौरान दो छात्रों को नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से नकल की पर्चियां बरामद हुईं।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
जब फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने इन छात्रों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने नाम आकाश कटारा और विष्णु सिंह बताया, जो उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं। परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर खुलासा हुआ कि नेटवर्क एडमिन नरेंद्र राठौर ने परीक्षा के दौरान दोनों अभ्यर्थियों को नकल सामग्री उपलब्ध कराई थी। नरेंद्र राठौर ग्वालियर का निवासी है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और परीक्षा केंद्राध्यक्ष ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों अभ्यर्थियों और कर्मचारी नरेंद्र राठौर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने परीक्षा अधिनियम 1982 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
10-10 हजार रुपये में हुई थी नकल की डील
सूत्रों के अनुसार, परीक्षा केंद्र में नकल कराने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यह खुलासा हुआ है कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से 10-10 हजार रुपये लेकर उत्तर की पर्चियां उपलब्ध कराई जा रही थीं। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से इस रैकेट के अन्य सदस्यों की भी जानकारी मिली है, और अब पूरे गिरोह की धरपकड़ की जा रही है।
तीन दिन की रिमांड पर आरोपी
रैकेट का पूरा नेटवर्क उजागर करने के लिए पुलिस ने तीनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं, रेलवे प्रबंधन ने भी कार्रवाई करते हुए संबंधित रेलवे कर्मचारियों को परीक्षा केंद्र की ड्यूटी से हटा दिया है।
रेलवे ने दो अधिकारियों को हटाया
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के एसीएम आरके वर्मा ने स्टेशन निदेशक एलआर सोलंकी को पत्र जारी कर कैरिज एंड वैगन कार्यालय के अधीक्षक जितेंद्र कुमार गौर और स्टेशन मास्टर कार्यालय के अधीक्षक महेश कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से एग्जाम ड्यूटी से हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इन कर्मचारियों को RRB परीक्षा ड्यूटी पर नहीं लगाया जाए।
गौरतलब है कि परीक्षा में नकल के इस मामले ने प्रशासन और रेलवे प्रबंधन की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।