आर पी एफ ने रेल्वे स्टेशन पर चलाया जन जागरूकता अभियान

RPF launched public awareness campaign at railway station

  • रेल्वे पटरी पार नहीं करने , बिना अधिकार पत्र के स्टेशन पर नहीं घूमने लोगों को दी समझाईस , अनाधिकृत घूमते लोगों पर की कार्यवाही ।

हरिप्रसाद गोहे

आमला/मुलताई ! रेल्वे स्टेशन पर बिना अधिकार पत्र के न घूमने एवं रेल पटरी को पार नहीं करने आरपीएफ अधिकारी कर्मचारियों ने विभिन्न रेल्वे स्टेशनों पर जन जागरूकता अभियान चला लोगों को समझाइस दी गई।

वहीं रेल्वे स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से घूमते मिले लोगों पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की गई ।

थाना आरपीएफ आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 30/05/2024 को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/आर, पी, एफ/नागपुर एवं निरीक्षक आमला के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक वीरेश उपाध्याय,

प्रधान आरक्षक अमित कुमार गोहें द्वारा रेलवे स्टेशन मूलताई और आसपास के एरिया में MRO के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिसमे लोगो को अनाधिकृत रूप से रेलवे पटरी पार न करने, FOB का उपयोग करने और बिना अधिकार पत्र के रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर अनाधिकृत रूप से न घूमने के संबंध में समझाइश दी गई तथा बिना अधिकार पत्र के रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर अनाधिकृत रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की गई ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *