cropped-mp-samwad-1.png

ट्रांसफर में वोट-जाति के नाम पर वसूली, विधायक बोले- लोकतंत्र नहीं तानाशाही चल रही.

0

Rewa MLA Abhay Mishra protests alleged irregularities in transfer meetings at the district circuit house.

Rewa MLA Abhay Mishra protesting against transfer policy in district circuit house

Rewa विधायक अभय मिश्रा ट्रांसफर नीति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए।

Extortion in Transfers in the Name of Vote and Caste, MLA Says—It’s Not Democracy but Dictatorship in Operation.

Special Correspondent, Rewa, MP Samwad.

REWA MLA Abhay Mishra exposes extortion in transfer process based on caste and votes. He accuses the government of dictatorship, demanding transparency and respect for democracy amid growing political tensions.

MP संवाद, रीवा के सर्किट हाउस में रविवार को जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों को लेकर होने वाली बैठक में हंगामे की स्थिति बनते-बनते रह गई। हालांकि बाद में बैठक का स्वरूप बदलकर इसे बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बताया गया।

इस बैठक में जिले के सभी विधायकों को बुलाया गया था, लेकिन सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा को आमंत्रित नहीं किया गया। इससे नाराज होकर अभय मिश्रा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और अन्य नेताओं के साथ सर्किट हाउस पहुंच गए और धरने पर बैठ गए।

स्थिति बिगड़ती देख प्रभारी मंत्री ने उन्हें अंदर बुलाकर एक अलग कमरे में चर्चा की। लेकिन विधायक मिश्रा के तेवर बेहद सख्त नजर आए।

❝ओपन फाउल नहीं चलेगा❞

विधायक अभय मिश्रा ने कहा, “हमने संविधान की रक्षा की शपथ ली है। हमें स्थानांतरण नीति पर होने वाली बैठक में नहीं बुलाया गया। जब कलेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है। अगर विपक्षी विधायकों की कोई भूमिका नहीं है, तो फिर हमारा क्या रोल है?”

उन्होंने आगे कहा, “जरूरी नहीं कि हमारी बात मानी जाए, लेकिन ओपन फाउल नहीं चलेगा।”

? PCC चीफ जीतू पटवारी ने दी चेतावनी

विधायक मिश्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:

“मुख्यमंत्री जी, चेतावनी दे रहा हूं! लोकतंत्र में तानाशाही को स्थान नहीं है। कांग्रेस विधायक किसी दल के नहीं, जनता के प्रतिनिधि होते हैं। उनकी उपेक्षा, जनमत का अपमान है।”

? “हिटलर शाही चल रही है”

विधायक अभय मिश्रा ने कहा, “एसडीएम ने मुझसे साफ कहा कि आपको नहीं बुलाना था, ऊपर से आदेश है। क्या यह लोकतंत्र है? हमारे क्षेत्र की जनता हमें लालू न समझे। मैं चुप नहीं बैठूंगा। यह हिटलर शाही नहीं चलेगी।”

? “15 दिन से चल रहा है वसूली अभियान”

विधायक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “मेरे क्षेत्र में 15 दिन से ट्रांसफर के नाम पर वसूली चल रही है। ट्रांसफर जाति, वोट और पैसों के आधार पर हो रहे हैं। मुझे बैठक में बुलाया जाता तो मैं प्रभारी मंत्री को सब कुछ बताता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.