स्पा सेंटर में पुलिस की रेड: देह व्यापार की शिकायत पर बड़ा खुलासा.
Rewa spa center raid: Police crackdown on alleged sex racket, multiple detentions reported.
रीवा में देह व्यापार की शिकायत पर दो स्पा सेंटर्स पर पुलिस की छापेमारी, कई युवक-युवतियां हिरासत में
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
रीवा में दो स्पा सेंटर्स पर एक साथ पुलिस की छापेमारी हुई। देह व्यापार की शिकायत पर की गई कार्रवाई में युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस को खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश करना पड़ा। कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
Police raided two spa centers in Rewa following prostitution complaints. Several young men and women were detained. At one spa, police broke a window to enter as girls locked themselves inside. The late-night action created a stir across the city, exposing the dark side of spa operations.
MP संवाद, रीवा। देह व्यापार की शिकायतों के बाद पुलिस की चार टीमों ने शुक्रवार रात एक ही समय में रीवा शहर के दो स्पा सेंटर्स पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान कुछ युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया है। एक स्पा सेंटर में पुलिस को खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा।
दरअसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के खुटेही स्थित क्यून थाई स्पा सेंटर और समान थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में संचालित प्लाउड थाई स्पा सेंटर के खिलाफ लंबे समय से देह व्यापार की गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने स्पा सेंटर्स पर नजर बनाए रखी थी।
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात चार टीमों ने एक साथ दोनों स्थानों पर दबिश दी। एक सेंटर से दो युवकों को हिरासत में लिया गया, जबकि दूसरे सेंटर में पुलिस को खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा क्योंकि वहां मौजूद लड़कियों ने दरवाजा नहीं खोला। अंदर से पुलिस ने तीन युवतियों को हिरासत में लिया।
इस एक्शन के बाद शहरभर में चर्चा का माहौल बन गया है। पुलिस अब स्पा सेंटर्स की अनुमति, कागजी कार्यवाही और संचालकों की भूमिका की भी जांच कर रही है।