EOW का ट्रैप: पंचायत सचिव और इंजीनियर घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार.
रीवा EOW ने पुलिया निर्माण कार्य के मूल्यांकन के बदले रिश्वत मांगने वाले पंचायत सचिव और इंजीनियर को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर www.mpsamwad.com पर।
रीवा में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पंचायत सचिव और सेक्टर इंजीनियर
EOW Trap: Panchayat Secretary and Engineer Arrested on Bribery Charges.
रीवा EOW की बड़ी कार्रवाई! पंचायत सचिव जय सिंह और सेक्टर इंजीनियर रमेश सिंह को पुलिया निर्माण कार्य के मूल्यांकन के बदले रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। EOW रीवा की 13 सदस्यीय टीम ने ट्रैप कर 10,000 और 5,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा।
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
रीवा की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW Rewa) की टीम ने सतना जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिया निर्माण कार्य का मूल्यांकन करने के बदले रिश्वत मांगने वाले सेक्टर इंजीनियर और पंचायत सचिव को रंगे हाथों पकड़ा।
10 हजार की रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार
ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने सेक्टर इंजीनियर रमेश सिंह को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते और पंचायत सचिव जय सिंह को 5,000 रुपए लेते हुए ट्रैप किया। कार्रवाई डीएसपी मोनिका के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत बाबूपुर के कार्यालय में की गई।
6 महीने से लटका रखा था भुगतान
ठेकेदार अतुल त्रिवेदी ने शेरगंज में करीब 2 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण कराया था। लेकिन छह महीने से निर्माण कार्य का मूल्यांकन नहीं किया जा रहा था, जिससे भुगतान अटका हुआ था। तंग आकर ठेकेदार ने 18 फरवरी को EOW रीवा में शिकायत दर्ज कराई।
पहले भी हो चुकी हैं कार्रवाईयां
EOW रीवा की यह लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले बिरसिंहपुर में तहसीलदार के रीडर को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। इस ट्रैपिंग टीम में डीएसपी किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय सहित 13 सदस्यीय टीम शामिल रही।
निष्कर्ष
EOW रीवा की इस कार्रवाई से प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मच गया है। यह मामला भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है।