राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में होगा निराकरण- विधायक

राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में होगा निराकरण- विधायक

विधायक ने ऑगनवाडी के निर्माण हेतु किया भूमि पूजन

शहडोल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश भर में 31 अगस्त 2024 तक चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान केे तहत आज जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम बदोडी में आयेाजित जनसमस्या निवारण शिविर के  दौरान विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल की उपस्थिति में बी-1 का वाचन किया गया। साथ ही विधायक श्री शरद कोल एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा  लोगों की समस्याएं सुनी गई तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण यथासंभव किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री शरद कोल ने कहा कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार राजस्व प्रकरणों के शत-प्रतिशत  निराकरण हेतु राजस्व महा अभियान 31 अगस्त तक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान के तहत सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया जाएगा। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि राजस्व महा अभियान में सहभागिता निभाते हुए बटाकंन, सीमाकंन, फौती, नामांतरण, अभिलेख दुरूस्तीकरण जैसे अन्य राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेको कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को अवश्य मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। साथ ही शिविर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन भी लिए गए।

    इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचाायत श्रीमती मालती सिंह, जनपद सदस्य श्री गुरूभान सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अषोक मरावी, तहसीलदार श्रीमती सुषमा धुर्वें सहित अन्य राजस्व अधिकारी व लोग उपस्थित थें।
       इसी प्रकार विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने आज जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत खरपा में पीएम जनमन योजना के तहत 12 लाख रूपये, जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम भर्री, पथरापानी, बांकीटोला बनसुकली में  बनने वाली ऑगनवाड़ी भवनों का भूमि पूजन भी किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *