टैक्स डिफॉल्टर्स के लिए बुरी खबर, नगर निगम ने चलाया ‘ऑपरेशन लॉकडाउन’
Breaking: Reva Nagar Nigam’s crackdown on tax evaders intensifies with property sealing. Next target – residential defaulters.
Tax defaulters beware! Reva Municipal Corporation seals properties in Saturday recovery drive |
Bad news for tax defaulters, Municipal Corporation launches ‘Operation Lockdown.
Special Correspondent, Rewa, MP Samwad.
Reva Municipal Corporation cracks down on tax defaulters! Over ₹40 crore pending, properties SEALED in ‘Operation Lockdown’. Big defaulters targeted first – shops LOCKED, recovery drives EVERY SATURDAY.
रीवा नगर निगम का टैक्स डिफॉल्टर्स पर सख्त एक्शन! 40 करोड़ बकाया, ‘ऑपरेशन लॉकडाउन’ में प्रतिष्ठानों पर ताले। बड़े बकायेदार टारगेट, हर शनिवार चलेगा अभियान। कमिश्नर की चेतावनी: “टैक्स भरो या कार्रवाई झेलो!”
MP संवाद, रीवा। नगर निगम ने शनिवार से शहर के बड़े बकायेदारों से संपत्ति कर और जलकर वसूली के लिए सख्त अभियान शुरू कर दिया है। निगम को रीवा शहर से 40 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली करनी है। कमिश्नर सौरभ सोनवाणे के मुताबिक, पहले बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई की जा रही है, फिर छोटे दुकानदारों तक टीम पहुंचेगी।
तालाबंदी और कुर्की की तैयारी
नगर निगम का यह अभियान हर शनिवार चलेगा, जिसमें कमर्शियल और डोमेस्टिक दोनों प्रकार के संपत्ति करों की वसूली की जाएगी। कमिश्नर ने चेतावनी दी है कि प्रतिष्ठानों पर तालाबंदी और कुर्की की कार्रवाई भी हो सकती है। उन्होंने नागरिकों से समय पर टैक्स जमा करने और शहर के विकास में योगदान देने की अपील की।
पहले ही मिल चुका था नोटिस
नगर निगम की राजस्व टीम ने शनिवार को शहर के बड़े दुकानदारों को टारगेट किया। इन सभी को पहले लोक अदालत के माध्यम से नोटिस दिया जा चुका था, लेकिन बकाया राशि नहीं भरने पर अब कार्रवाई शुरू हुई है। इसके लिए विशेष टीम बनाई गई है, जिसकी कमान उपायुक्त राजस्व एम.एस. सिद्दीकी को सौंपी गई है।
यहां हुई कार्रवाई
- मकान नंबर 03/1141 (इस्माइल खान) – ₹3,52,722 बकाया
- मकान नंबर 05/171 (राजेंद्र दुबे) – ₹1,25,053 बकाया
- मकान नंबर 05/170 (उर्मिला दुबे) – ₹81,156 बकाया
- 04/719 (अनुराज रियल स्टेट) – ₹11,76,594 बकाया (तालाबंदी)
“समय पर टैक्स भरें, नहीं तो होगी कार्रवाई” – कमिश्नर
कमिश्नर सौरभ सोनवाणे ने स्पष्ट किया कि जिन प्रतिष्ठानों या मकानों का टैक्स बकाया है, उन पर आगे कुर्की की जा सकती है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शहर का विकास सभी की जिम्मेदारी है।