cropped-mp-samwad-1.png

विजयराघवगढ़ के ऐतिहासिक किले पर गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण.

0

Republic Day celebrated with grandeur at Vijayraghavgarh Fort, with MLA Sanjay Satyendra Pathak leading the ceremony.

MLA Sanjay Satyendra Pathak hoisting the flag at Vijayraghavgarh Fort on Republic Day

MLA Sanjay Satyendra Pathak hoists the tricolor at the historic Vijayraghavgarh Fort

Flag Hoisting on Republic Day at the Historic Fort of Vijayraghavgarh.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी जिले की ऐतिहासिक नगरी विजयराघवगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने किले पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए भाजपा की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधि, स्कूली छात्र और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधायक पाठक ने गांधी जी और भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

विधायक ने भाजपा की नीतियों और विकास योजनाओं को रेखांकित करते हुए उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस ऐतिहासिक स्थल पर आयोजित यह कार्यक्रम देशभक्ति और त्याग की भावना का प्रतीक बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.