रीठी तहसील में खाद संकट: किसान बोले- लापरवाह कर्मचारी कर रहे कालाबाजारी.


Fertilizer Crisis in Rehti Tehsil: Farmers Say Negligent Staff Are Involved in Black Marketing.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Farmers in Rehti Tehsil, Katni, face severe fertilizer shortage as cooperative society fails to provide timely supplies. Negligent staff and alleged black marketing worsen the crisis, threatening Kharif crop yields. Farmers demand immediate action and a high-level probe into the cooperative’s functioning.
MP संवाद, कटनी जिले के रीठी तहसील के किसान खाद की गंभीर किल्लत से त्रस्त हैं। महीनों से खाद की गैरमौजूदगी और समिति प्रबंधक के लापता रहने से किसान सहकारी समिति के सामने जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सुबह 8 बजे से समिति पहुंचने वाले किसान दोपहर तक बिना किसी कर्मचारी के लौट जाते हैं। दो महीने पहले खाद परमिट कटने के बावजूद खाद का वितरण थम सा गया है।
धान, मक्का और सोयाबीन की खरीफ फसलों के लिए यूरिया व डीएपी खाद की जरूरत इतनी है कि बिना इसके उत्पादन संभव नहीं। खाद न मिलने के कारण फसलों में सूखापन और पीलापन बढ़ रहा है, जिससे पूरी फसल के बर्बाद होने की आशंका मंडराने लगी है।
किसानों का आरोप है कि खाद की कालाबाजारी में समिति कर्मचारी शामिल हैं और जानबूझकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने खाद वितरण की तत्काल व्यवस्था करने और सहकारी समिति की कार्यप्रणाली की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब और कैसे संज्ञान लेता है, क्योंकि फसल बचाना किसान का जीवनदान है।