रीठी पंचायत में विरोध की लहर: शराब की दुकान को लेकर गरमाई चर्चाएं.
A striking depiction of villagers in Reethi Panchayat uniting to oppose a liquor shop planned near key community sites.
Residents protest the proposed liquor shop in Reethi Panchayat, demanding its relocation away from community landmarks.
Wave of Protest in Reethi Panchayat: Heated Debates Over the Liquor Shop.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In Reethi Panchayat, villagers stage a protest against a proposed liquor shop planned near a temple and community center. Local residents demand relocating the shop to a safe, distant area from the settlement. Their demonstration underscores serious safety concerns and potential community unrest, urging responsible site selection for public welfare.
कटनी। रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़गांव में मुख्य मार्ग पर शराब की दुकान खुलने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान को बस्ती से दूर खोलना चाहिए। इस संदर्भ में सोमवार को ग्राम पंचायत में विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें सरपंच के नेतृत्व में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
ग्राम पंचायत बड़गांव में उठी आपत्ति:
ग्राम पंचायत बड़गांव के लोगों ने बस्ती के बीच स्थित मंदिर और आंगनबाड़ी केंद्र के पास शराब की दुकान खोलने पर कड़ी आपत्ति जताई। विरोध प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए कहा गया कि “मुख्य बस्ती में मंदिर और आंगनबाड़ी केंद्र के पास शराब की दुकान खोलना गलत है।”
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर असर:
ग्रामीणों का मानना है कि मंदिर के पास शराब की दुकान खुलने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा होगी और आसपास की महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा प्रभावित होगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस कदम से शराबी और अराजक तत्वों का जमावड़ा सुबह से लेकर देर रात तक बना रहेगा।
आबकारी विभाग के खिलाफ नाराजगी:
विरोध प्रदर्शन के दौरान आबकारी विभाग के खिलाफ कड़े नारों के साथ-साथ ग्राम पंचायत के सरपंच, गौरव शाह जूदेव, को शिकायत पत्र सौंपा गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण नायब तहसीलदार खगेश भलावी के पास पहुंचे और उन्हें इस समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि शराब की दुकान के चयनित स्थान से मात्र कुछ कदम की दूरी पर आंगनबाड़ी और आयुष औषधालय स्थित हैं। इसके अतिरिक्त, सहकारी समिति और भारतीय स्टेट बैंक के निकट होने के कारण संभावित झगड़े, लूटपाट और चोरी जैसी घटनाओं की आशंका जताई गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शराब की दुकान गाँव के भीतर खुली गई तो आगे जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।