cropped-mp-samwad-1.png

जननी योजना में जननी ठगी! रीठी स्वास्थ्य केंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप.

0
Mothers at Reethi Health Centre alleging corruption and denial of Janani Suraksha Yojana benefits

Fraud in Janani Scheme! Corruption Allegations on Reethi Health Centre.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

At Reethi Community Health Centre in Katni, mothers alleged corruption under the Janani Suraksha Yojana, claiming basic post-delivery facilities like tea and food were denied, and ₹300 was taken from them. Locals demand action against the negligence and misuse of government schemes meant for maternal care.

MP संवाद, कटनी — जिले का रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अक्सर अनियमितताओं को लेकर सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर यहां प्रसूता महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों से डिलीवरी कराने आई महिलाओं का कहना है कि यहां उन्हें चाय-बिस्किट तक नसीब नहीं हो रहे। भोजन, लड्डू और दूध तो कोसों दूर हैं। एक महिला ने तो यहां तक बताया कि डिलीवरी होने पर उससे 300 रुपये वसूले गए, और अब तक चाय तक नहीं दी गई।

जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद अस्पताल में चाय, नाश्ता और पौष्टिक आहार निःशुल्क देने का प्रावधान है। इसके लिए शासन प्रति महिला के हिसाब से राशि भी जारी करता है। सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण भर्ती गर्भवती व प्रसूता महिलाओं को इससे वंचित रखा जा रहा है।

अब सवाल उठता है कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा और नियमित स्वास्थ्य जांच उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तमाम योजनाओं के बावजूद रीठी CHC में ऐसी लापरवाही क्यों हो रही है? आखिर यह वसूली कब रुकेगी? क्या उच्च अधिकारी इस पर कार्रवाई करेंगे, या फिर यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?

प्रशासन का पक्ष
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राज सिंह ने कहा— “गर्भवती और प्रसूता महिलाओं को मेन्यू के आधार पर भोजन उपलब्ध कराया जाता है और सभी सेवाएं निःशुल्क हैं। यदि कहीं से पैसे वसूलने की शिकायत मिली है तो इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.