स्वास्थ्य सेवाओं पर सख्ती: रीठी पहुंचे CMHO, दी सख्त चेतावनी.


Strict Action on Health Services: CMHO Reaches Reethi, Issues Stern Warning.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
CMHO Dr. Raj Singh visited Reethi Community Health Center and expressed displeasure over irregularities in sanitation, medicine storage, and portal entries. He directed improvements, emphasized maternal care, and warned staff of strict action if issues persist. He also administered a pledge for the ‘TB Mukt Bharat’ campaign.
MP संवाद, कटनी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. राज सिंह ने 16 जुलाई को अपनी टीम के साथ रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी सीएचओ (Community Health Officers) और एएनएम (Auxiliary Nurse Midwives) की समीक्षा बैठक ली।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिशा-निर्देश:
बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें शामिल थे:
- उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व अस्पताल में भर्ती करना
- प्रत्येक बच्चे की सूची तैयार कर अनमोल पोर्टल पर दर्ज करना
- एनीमिया कार्यक्रम के तहत आयरन की गोलियों का नियमित वितरण
- समुदाय के प्रत्येक जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना
महिलाओं की जांच पर नाराजगी:
सीएमएचओ ने सीएचओ से महिलाओं की जांच संबंधी मामलों पर सीधा संवाद किया। हालांकि, किसी भी सीएचओ द्वारा सही जवाब न दे पाने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
सम्मान और शपथ:
बैठक के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केंद्र को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी कर्मचारियों को “देश जीतेगा, हारेगा टीवी” की शपथ दिलाई गई।
निरीक्षण में पाई गई कमियां:
डॉ. सिंह ने निरीक्षण के दौरान कई गंभीर कमियों को चिन्हित किया:
- कमरों और परिसर की अपर्याप्त सफाई
- दवाई स्टोर रूम और रसोई कक्ष में अनियमितताएं
- एनआरसी में मनमाने ढंग से की गई पुताई
- आवश्यकता से अधिक कागजों पर सूचनाएं चिपकाई होना
- बाहर “सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी” का सुसज्जित बोर्ड न होना
सख्त निर्देश:
डॉ. सिंह ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा, “अगली बार जब मैं आऊं, तो सभी व्यवस्थाएं सही मिलनी चाहिए।” उन्होंने मरीजों को दवाई वितरण बाहरी खिड़की से करने के भी निर्देश दिए।