cropped-mp-samwad-1.png

रीठी सीएचसी में लापरवाही या साजिश? महीनों से बंद पड़े कैमरे.

0
Closed CCTV cameras at Reethi CHC Katni raising safety and negligence concerns - mpsamwad.com

Negligence or Conspiracy at Reethi CHC? Cameras Shut Down for Months.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

The shutdown of CCTV cameras at Reethi CHC for months has raised serious concerns about patient and staff safety. Allegations of negligence and conspiracy loom large as incidents of theft remain unsolved. Hospital management’s accountability is under question, while staff demand urgent restoration of security systems.

MP संवाद, कटनी। सरकारी अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर सीसीटीवी कैमरों का महीनों से बंद रहना गंभीर चिंता का विषय है। यह न केवल मरीजों बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को भी सीधे-सीधे खतरे में डाल रहा है।

कैमरों के बंद होने से बढ़ा संदेह

सूत्रों के अनुसार, रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लगे 9 सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद पड़े हैं। यह खराबी तकनीकी है या किसी साजिश का हिस्सा, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि यह महज लापरवाही है तो अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी तय होती है।
बंद कैमरों के कारण अस्पताल में भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने का खतरा है। खास बात यह है कि सीएचसी से जुड़े कैमरे पहले कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से भी जुड़े थे, लेकिन अब उनकी गतिविधियां पूरी तरह ठप हैं।

पहले भी पकड़ चुकी थीं चोरी

जानकारी के अनुसार, इसी सीएचसी में पूर्व में एलटीटी कैंप के दौरान दरी चोरी का मामला सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ा गया था। वहीं हाल ही में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मचारी का सामान चोरी हो गया, लेकिन कैमरे बंद रहने से आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। इससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि कहीं कैमरों का बंद होना आपराधिक गतिविधियों को छुपाने की चाल तो नहीं।

स्टाफ ने जताई नाराजगी

स्टाफ नर्सों और अन्य कर्मचारियों ने सुरक्षा बढ़ाने और कैमरों को तुरंत चालू करने की मांग की है। वहीं बीएमओ डॉ. मेघेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि कैमरे चालू हैं, यदि किसी समय बंद हैं तो जल्द ही दिखवाया जाएगा। लेकिन लगातार शिकायतों के बावजूद कैमरों का महीनों से ठप रहना अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.