सरकारी संसाधनों का गंदा खेल! 108 एंबुलेंस से चल रही थी ड्रग्स तस्करी.
Dirty Game of Government Resources! Drug Smuggling Was Being Carried Out Through 108 Ambulance.
Special Correspondent, Ratlam, MP Samwad.
Ratlam police busted a shocking drug smuggling case involving a government 108 ambulance. Two accused were arrested with 100 grams of MD drugs, and the ambulance was seized. The total value of the seized assets is estimated at ₹16.5 lakhs. Authorities are probing misuse of emergency government resources.
MP संवाद, रतलाम – जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ पुलिस ने सरकारी 108 एंबुलेंस का उपयोग ड्रग्स तस्करी के लिए होते हुए पकड़ा है। इस कार्रवाई में 100 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक 108 एंबुलेंस वाहन जब्त किया गया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 16 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
सोमवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत रतलाम पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में रिंगनोद-कलालिया रोड पर माता मेलकी फंटे के पास नाकाबंदी की गई थी।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंबिका नगर निवासी ललित पाटीदार और मंदसौर जिले के कोटड़ा बहादुर निवासी सुभाष को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 100 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये) और एक 108 एंबुलेंस (CG-04-NS-7433) (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) जब्त की गई।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना रिंगनोद में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सरकारी संसाधनों जैसे एंबुलेंस का उपयोग ड्रग्स तस्करी में कैसे हो रहा है और इसमें कौन-कौन शामिल है।