स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों का अनोखा आंदोलन: जर्जर स्कूल की मरम्मत की मांग.


Unique Protest by Children on Independence Day: Demand for Repair of Dilapidated School.
Special Correspondent, Neemuch, MP Samwad.
ON INDEPENDENCE DAY, CHILDREN FROM RANGASPURIYA VILLAGE IN NEEMUCH HELD A UNIQUE RALLY, DEMANDING REPAIR OF THEIR DILAPIDATED SCHOOL BUILDING. THEIR SLOGANS AND BANNERS HIGHLIGHTED THE URGENCY OF BASIC EDUCATION INFRASTRUCTURE, URGING THE GOVERNMENT TO ACT BEFORE A TRAGEDY STRIKES.
MP संवाद, नीमच जिले की मनासा तहसील के रंगासपुरिया गांव में इस स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने एक अलग ही अंदाज़ में आज़ादी का जश्न मनाया। उन्होंने खराब हालत में पड़े अपने स्कूल की मरम्मत की मांग को लेकर गांव में रैली निकाली। हाथों में बैनर और स्लोगन के साथ बच्चों ने “स्कूल मरम्मत आंदोलन” की शुरुआत की।
“छत गिरेगी, जान जाएगी” जैसे नारों से गूंजा गांव
छात्रों ने बनाए बैनर और स्लोगन:
- छत गिरेगी, जान जाएगी – सरकार अब कब आएगी?
- हमें पढ़ाई के लिए जगह चाहिए – हमें अपना स्कूल अच्छा चाहिए!
रैली के दौरान बच्चों ने इन नारों के जरिए शासन-प्रशासन को जगाने की कोशिश की।
स्कूल की हालत बेहद खराब, पढ़ाई पर संकट
गांव में स्थित प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। छत टपकती है, दीवारें कमजोर हो चुकी हैं, जिससे बच्चों की जान को खतरा है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
प्रशासन से कई बार लगाई गुहार, अब बच्चों ने उठाई आवाज़
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब बच्चों ने आगे आकर अपनी पढ़ाई और सुरक्षा के हक़ में आवाज़ उठाई है, जो शासन को एक सशक्त संदेश देता है।