Ranganath police took action against illegal liquor and sata, here Kuthla police station arrested the accused.
कटनी । रंगनाथनगर पुलिस ने अवैध रूप से संचालित तीन जुआ फड़ पर दबिश देकर तीन जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किये है,साथ ही बंधवा टोला में अवैध शराब बिक्रय के ठिकानों पर दविश देते जीरो टाँलरेंसनीत के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है,इसी क्रम में 22 सितम्बर 2024 के 21/05 बजे थाना रंगनाथनगर क्षेत्र पाठक वार्ड संयासी बाबा के पास अवैध रूप से संचालित जुआ फड़ की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया की तत्काल पुलिस टीम गठन कर बताये हुये स्थान पर छापेमारी की गई जहाँ से तीन जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया गिरफ्तार जुआरियों के नाम 1-मंयक बर्मन पिता अशोक बर्मन उम्र 33 साल निवासी भटटा मोहल्ला थाना रंगनाथनगर जिला कटनी,2- विस्सू साहू पिता सूरज साहू उम्र 40 साल निवासी कावसजी वार्ड थाना रंगनाथनगर 3- साजन वंशकार पिता चंद्रलाल वंशकार उम्र 42 साल निवासी फारेस्टर वार्ड थाना रंगनाथनगर ने,बरामद सम्पति 1150 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते जप्तकर मामला पंजीबद्ध किया गया
आरोपी को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में लंबी अवधि से लंबित चल रहे 420 भादवि. के मामलों का निकाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कुठला निरी. अभिषेक चौबे द्वारा लंबे समय से लंबित चल रहे अपराधों की समीक्षा कर आरोपी की तलाश पतासाजी करते हुए सफलता प्राप्त की गई। थाना कुठला में वर्ष 2021 में ललित अग्रवाल पिता मदन गोपाल अग्रवाल निवासी स्टेट बैंक के सामने रैपुरा जिला पन्ना द्वारा थाना कुठला में 250 टन क्विंटल चावल को वाहन क्रमांक GJ09Z-0873 में लोड कर चालक राम निरंजन लोनिया को अहमदाबाद भेजने हेतु लोड़ कराया था लेकिन चावल नियत स्थान पर नही पहुँचाने संबंधी रिपोर्ट की थी जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र. 374/2021 धारा 407,420,467,471,34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।