logo mp

जनपद की अनदेखी और सरपंच की चुप्पी! रामपुरा सड़क की पोल खुली.

0
Broken muddy road in Rampura village during monsoon showing poor condition and villagers’ struggle

Negligence by Janpad and Silence of the Sarpanch! Rampura Road Scam Exposed.

Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.

The main road in Rampura village has become a muddy, debris-filled path due to rain, crippling daily life. Despite complaints over the past year, neither the local administration nor the sarpanch has acted. Villagers allege fake payments for road works never done. The road scam is now exposed.

MP संवाद, दमोह। जनपद पंचायत हटा अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरा के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। शिकायत में बताया गया है कि धर्मपुरा के धुमघटा मोहल्ले से लेकर तिगड्डा बिजावर रोड तक का संपर्क मार्ग बारिश के कारण मलबे और कीचड़ में तब्दील हो चुका है। इससे बच्चों का स्कूल जाना और ग्रामीणों का रोजमर्रा का जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक साल से लगातार मार्ग की मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन सरपंच द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। विगत सप्ताह ग्रामीणों ने जनपद हटा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी लिखित आवेदन सौंपा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने रमपुरा से सिंहपुर तक की संपर्क सड़क को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि बिना किसी वाहन संचालन के गाड़ियों का भुगतान दिखाकर राशि उठाई गई है, जिसकी शिकायत पर धारा 92 के तहत मामला जिला पंचायत में लंबित है, लेकिन अब तक उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल मौके का सीमांकन कर बजरी डलवाने की मांग की है, ताकि रास्ता चलने योग्य हो सके और बच्चों की पढ़ाई तथा जनजीवन सामान्य हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.