रायसेन शराब कांड: टीम पर हमला, 5 गिरफ्तार – 11 पर एफआईआर.
Raisen में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा का दृश्य – 5 गिरफ्तार, 11 पर एफआईआर
Raisen में अवैध शराब छापे के दौरान टीम पर हमला, महिला अधिकारी सरिता चंदेल और ड्राइवर गंभीर घायल
Raisen Liquor Scandal: Attack on Team, 5 Arrested – FIR Filed Against 11.
Special Correspondent, Raisen, MP Samwad.
रायसेन के पठारी गांव में अवैध शराब पर छापेमारी के दौरान आबकारी टीम पर हिंसक हमला हुआ। अधिकारी सरिता चंदेल और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल। 5 आरोपी गिरफ्तार, 11 पर एफआईआर। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान बढ़ते खतरे को उजागर करती है।
In Raisen’s Pathari village, an excise team faced a violent mob attack during an illegal liquor raid. Officer Sarita Chandel and the driver were seriously injured. 5 accused were arrested, and FIRs were filed against 11. The incident highlights rising threats against enforcement teams in rural Madhya Pradesh.
MP संवाद, रायसेन। बुधवार को रायसेन जिले के ग्राम पठारी में अवैध शराब बिक्री के संदेह पर छापा मार रही आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफिया और ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया। घटना तब हुई जब आबकारी टीम ने एक महिला की दुकान से 75 क्वार्टर अवैध शराब* जब्त की। इसके बाद भड़की भीड़ ने टीम के वाहनों को निशाना बनाते हुए हिंसक हमला किया।
इस हमले में सहायक आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल और उनके ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। चंदेल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हमले में शामिल 11 अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा और सार्वजनिक संपत्ति क्षति जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि सहायक आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल की अगुवाई में टीम ने ग्रामीण काशीबाई के निवास से अवैध शराब बरामद की थी। इसी दौरान काशीबाई के परिवारजनों और अन्य ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें चंदेल और उनका ड्राइवर घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सभी 11 आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जाँच की जा रही है।