cropped-mp-samwad-1.png

मुरैना के रास्ते कल MP में एंट्री लेंगे राहुल गांधी, जानें- ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का पूरा कार्यक्रम

0

Rahul Gandhi will enter MP tomorrow via Morena, know the complete program of ‘Bharat Jodo Nyay Yatra’

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ों न्याय यात्रा’ कल धौलपुर से एमपी के मुरैना में प्रवेश करेगी. यह यात्रा में मध्य प्रदेश में पांच दिनों तक रहेगी.
मुरैना ! कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की (Rahul Gandhi) ‘भारत जोड़ों न्याय यात्रा’ शनिवार (2 मार्च) को मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने मुरैना में डेरा जा दिया है. यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर 23 कमेटियां बनाई गई हैं, जिनका कांग्रेस नेताओं को प्रभार दिया गया है. बता दें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ों न्याय यात्रा’ कल धौलपुर से एमपी के मुरैना में प्रवेश करेगी. यह यात्रा में मप्र में पांच दिन रहेगी.

वहीं पांचवें दिन रतलाम के सैलाना से राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी. न्याय यात्रा दोपहर 1.30 बजे मुरैना जिले की सीमा में प्रवेश करेगी, जबकि दो बजे पिपरई में देवपुरी बाबार के पास जेबी ढाबे पर योगेश यादव और सतेंद्र यादव को भारत जोड़ों न्याय यात्रा का ध्वज हस्तांतरण किया जाएगा. दोपहर ढाई बजे मुरैना में अंडर ब्रिज के पास रोड शो होगा. यात्रा शाम 5 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. ग्वालियर में हजरी चौक तक रोड शो होगा फिर हजारी चौक पर ही राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. ग्वालियर के गोल्डन लोटस गार्ड में रात्रि विश्राम होगा.

अगले दिन 3 मार्च का कार्यक्रम
अगले दिन 3 मार्च को ग्वालियर में अग्रिवीर संवाद होगा. सुबह 8.30 बजे घाटीगांव और 10 बजे मोहना गांव में स्वागत होगा. सुबह 11.30 बजे मोरखेड़ा में आदिवासियों के साथ राहुल गांधी संवाद करेंगे. दोपहर 12.30 बजे सतनवाड़ा में स्वागत होगा और यही लंच होगा. दोपहर 2 बजे बाबू क्वार्टर शिवपुर से झांसी रोड तिराहा शिवपुर तक रोड शो होगा. इसके बाद शाम 4 बजे कोलारस, 5 बजे लुकवासा में स्वागत होगा. शाम 6.30 बजे बदरवास में नुक्कड़ सभा होगी. बदरवास के पास ईश्वरी में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा.

4 मार्च को गुना से शुरू होगी यात्रा
4 मार्च को सुबह 8.30 बजे गुना जिले के म्याना से यात्रा शुरू होगी. सुबह 9.30 बजे हनुमान चौराहा से एचपी पेट्रोल पंप तक रोड शो होगा. सुबह 11 बजे रुठियाई में स्वागत होगा. दोपहर 12.30 बजे राद्योगढ़ में साड़ा कॉलोनी से नए बस स्टैंड तक रोड शो होगा. इसके बाद जेपी यूनिवर्सिटी राद्यौगढ़ में यात्रा का लंच होगा. दोपहर 2 बजे बीनागंज में स्वागत होगा. शाम 5 बजे ब्यावरा के पीपल चौराहे पर आमसभा होगी. शाम 6 बजे रजागढ़ के भाटखेड़ी में राहुल गांधी किसानों संवाद करेंगे. ग्राम भाटखेड़ी में ही रात्रि विश्राम होगा.

5 मार्च का कार्यक्रम
पांच मार्च को सुबह 8 बजे राजगढ़ जिले के पचोर में यात्रा का स्वागत होगा. सुबह 9.30 बजे सारंगपुर में स्वागत होगा. दोपहर 11.30 बजे शाजापुर के टंकी चौराहे से एचपी पेट्रोल पंप तक रोड शो होगा. दोपहर 12 बजे मक्सी में स्वागत होगा. मक्सी में दोपहर का भोजन होगा. यही पर राहुल गांधी परीक्षार्थियों संवाद करेंगे. शाम 5 बजे राहुल गांधी उज्जैन में उज्जैन गेट से देवास गेट तक रोड शो करेंगे. रात 8 बजे इंगोरिया पहुंचने के बाद यहां रात्रि विश्राम होगा.

आखिरी दिन का यह प्लान
प्रदेश के यात्रा के आखिरी दिन 6 मार्च को सुबह 9 बजे बड़नगर में राहुल गांधी महिलाओं के साथ संवाद करेंगे. सुबह 10 बजे बड़नगर में रोड शो होगा. दोपहर 12 बजे बदनावर में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे यात्रा रतलाम पहुंचेगी, यहां नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. शाम 4 बजे यात्रा सैलानी पहुंचेगी. यहां नुक्कड़ सभा के बाद राजस्थान में प्रवेश करेगी.

यात्रा के लिए बनाए अलग-अलग प्रभारी
यात्रा को लेकर अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं, जिसमें 2 मार्च को मुरैना ध्वज हस्तांतरण का प्रभारी योगेश यादव और सतेंद्र यादव को बनाया गया है. जबकि 3 मार्च को ग्वालियर में अग्निवीर और पूर्व सैनिकों से संवाद के लिए प्रभारी पंकज उपाध्याय, रिटायर मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, रिटायर विंग कमांडर अनुमा आचार्य को बनाया है. वहीं बोरखेड़ा में आदिवासी संवाद के लिए मीनाक्षी (एकता परिषद), इसी तरह 4 मार्च को भाटखेड़ी में किसान संवाद के लिए दिनेश गुर्जर, रामचंद्र दांगी को प्रभारी बनाया है.

4 मार्च को मक्सी में पटवारी परीक्षार्थी संवाद के लिए स्वप्रिल कोठारी, विक्रांत भूरिया और आशुतोष चौकसे जबकि आखिर दिन 6 मार्च के लिए बडऩगर के इंगोलिया ढाबे पर पीएससी के परीक्षार्थियों के साथ संवाद, उज्जैन में मुल्लापुरा कैंप के पास महिलाओं के साथ संवाद के लिए विभा पटेल, माया त्रिवेदी, बदनावर में जनसभा के लिए उमंग सिंघार, सज्जन सिंह वर्मा, सैलाना में नुक्कड़ सभा के लिए राजेश रघुवंशी को प्रभारी बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.